महिला हैड कांस्टेबल के जाल में फंसे डीएसपी, गवां बैठे 5.64 लाख, नौकरी और इज्जत भी लगी दांव पर

जयपुर. राजस्थान पुलिस सेवा के एक आरपीएस अफसर (डीएसपी) को महिला हैड कांस्टेबल से दोस्ती इतनी महंगी पड़ी कि इज्जत के साथ नौकरी भी खतरे में पड़ गई। फिर, डीएसपी ब्लैकमेलिंग के भंवर में ऐसे फंसे कि 5.64 लाख रुपए भी गंवा बैठे। दरअसल, बूंदी जिले के हिंडौली कस्बे के पुलिस उपाधीक्षक श्याम सुंदर विश्नोई को ब्लैकमेल करने के मामले में जयपुर की शास्त्री नगर पुलिस ने महिला हैड कांस्टेबल कौशल्या को सोमवार देर रात जोधपुर पुलिस ट्रेनिंग सेंटर से गिरफ्तार किया है।

Read More : Tauktae Cyclone : राजस्थान के 5 जिलों में झमाझम बारिश, 2 जिलों में घर से बाहर न निकलने की हिदायत

थानाप्रभारी दिलीप सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी कौशल्या मूल रूप से बूंदी जिले की निवासी है। वह पिछले कुछ सालों से जयपुर में ट्रांसफर के बाद राजस्थान पुलिस अकादमी में पदस्थापित है। उसके खिलाफ आरपीएस श्याम सुंदर विश्नोई ने गत 3 मई को शास्त्री नगर थाने में मुकदमा दर्ज करवाया था। जिसमें उन्होंने बताया कि जुलाई 2019 में आरपीएस की ट्रेनिंग के दौरान उसकी पहचान कांस्टेबल कौशल्या से हुई थी। जान-पहचान दोस्ती में तब्दील होने के बाद उसने अपनी आर्थिक तंगी का हवाला देकर मदद की गुहार लगाई थी। दोस्ती के नाते मैंने उसकी मदद की। इसके बाद से रुपए ऐंठने का सिलसिला चलता रहा।

Read More : Tauktae Cyclone : झालावाड़ में तूफान, झमाझम बारिश संग गिरे ओले, पेड़ टूटे-बिजली के खंभे गिरे

पहले स्कूटी की किश्त जमा करवाई, फिर उधार मांगे रुपए
डीएसपी विश्नोई का आरोप है कि दोनों के संबंधों में निकटता बढऩे के बाद कौशल्या ने अपनी स्कूटी की ऑनलाइन किश्त जमा नहीं करवा पाने की बात कहकर मदद मांगी। तब श्यामसुंदर ने ऑनलाइन 3213 रुपए की किश्त जमा करवा दी। इसके बाद कौशल्या और उसका पति राजेश राठी ने उनके साथ पारिवारिक पहचान बढ़ाई फिर अपने मकान का निर्माण कार्य चलने, पति का फोटोग्राफी का काम ठप होने और घरेलू परिस्थितियां बताकर रुपए उधार देने का दबाव बनाने लगे।

Read More : श्रीजी हॉस्पिटल में 2 कोविड मरीजों को लगाए नकली रेमडेसिवीर, एक की मौत दूसरे की हालत नाजुक

5.64 लाख रुपए उधार दिए, बदले में बलात्कार के केस में फंसाने की मिली धमकी
डीएसपी विश्नोई ने आरोप लगाया कि अगस्त 2020 तक उन्होंने कौशल्या और उसके पति के ज्वाइंट खाते में करीब 3 लाख रुपए ऑनलाइन ट्रांसफर कर दिए। इसके बाद अक्टूबर 2020 में श्यामसुंदर ने रुपए लौटाने को कहा तो कांस्टेबल कौशल्या ने उसे बलात्कार के झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी। विरोध करने पर कौश्ल्या ने कहा नौकरी और इज्जत प्यारी है तो 10 लाख रुपए दो। तब आरपीएस श्यामसुंदर ने उनके बैंक खाते में 2.10 लाख रुपए जमा करवाए। इसके बाद भी ब्लैकमेलिंग का सिलसिला चलता रहा। इसके बाद भी करीब 50 हजार रुपए और आरोपी कौशल्या के ऑनलाइन खाते में जमा करवाए।

Read More : राजस्थान में कमजोर पड़ा कोरोना : 8398 नए पॉजिटिव मिले, जबकि 3 गुना ज्यादा ठीक हुए मरीज

दुष्कर्म की लिखित शिकायत भेज मांगे 50 लाख
पुलिस उपाधीक्षक विश्नोई ने दर्ज करवाई शिकायत में बताया कि हैड कांस्टेबल कौशल्या ने 16 फरवरी 2020 को एसपी बूंदी के नाम लिखी एक लिखित शिकायत सोशल मीडिया पर भेजी। जिसमें मुझ पर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया गया था। इसके बाद लगातार ब्लैकमेलिंग कर पहले 20 लाख रुपए, फिर 50 लाख रुपए की मांग की। रुपए नहीं देने पर बलात्कार का मुकदमा दर्ज करवाने की धमकी दी। तब परेशान होकर 3 मई को उन्होंने कौशल्या और उसके पति राजेश राठी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई। इस दौरान विश्नोई ने रुपयों की डिमांड के मैसेज और ऑनलाइन रुपयों के ट्रांजेक्शन के सबूत दिए।
थाना प्रभारी दिलीप सिंह का कहना है कि प्रकरण में अनुसंधान किया गया और हैड कांस्टेबल कौशल्या के खिलाफ पुख्ता सबूत मिलने पर जोधपुर ट्रेनिंग सेंटर से सोमवार रात उसे पकड़ा गया। आरोपी हैड कांस्टेबल महिला को न्यायालय में पेश कर दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। फिलहाल पुलिस आरोपी हैड कांस्टेबल पूछताछ कर मामले की तहकीकात में जुटी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!