राजस्थान : कोरोना की रफ्तार पर लगाम लेकिन मौत अब भी बेलगाम
प्रदेश में बुधवार को 139 मरीजों की मौत, 9849 पॉजिटिव मिले
जयपुर. राजस्थान में कोरोना संक्रमण की दर घटी है लेकिन मौत अब भी बेलगाम है। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग से मिली रिपोर्ट के अनुसार बुधवार को प्रदेश में 139 लोगों की कोरोना से मौत हो गई है, जबकि 9849 नए पॉजिटिव मिले हैं। वहीं, 24 घंटे में 16039 मरीज कोरोना को पछाड़ ठीक हुए हैं। साथ ही जयपुर को छोड़कर सभी जिलों में नए मरीजों की संख्या 650 से कम ही रही है। बड़ी बात यह है कि जोधपुर, उदयपुर, अलवर सहित कई जिलों में संक्रमण दर तेजी से घटी है। जबकि, 7 जिले ऐसे हैं जहां आज 100 से भी कम नए केस मिले हैं।
Read More : रेमडेसिवीर चोरी कांड : अब मरीज के हत्यारों और असली चोर को ढूंढेंगे ये “सरकारी जासूस”…
कहां कितने मिले पॉजिटिव
प्रदेश में सर्वाधिक 2338 नए पॉजिटिव केस राजधानी जयपुर में मिले हैं। वहीं, अलवर में 646, उदयपुर में 550, कोटा में 530, जोधपुर में 524, सीकर में 417, बीकानेर में 399, हनुमानगढ़ में 358, श्रीगंगानगर में 314, पाली में 294, चूरू में 276, जैसलमेर में 267, झुंझुनूं में 249, अजमेर में 233, भीलवाड़ में 245, भरतपुर में 244, चित्तौडगढ़़ में 229, बाड़मेर में 188, राजसमंद में 186, डूंगरपुर में 180, दौसा में 166, झालावाड़ में 154, नागौर में 128, बारां में 118, करौली में 108, बांसवाड़ा में 106, सिरोही में 85, सवाईमाधोपुर में 78, धौलपुर में 76, बूंदी में 74, टोंक में 45, जालौर में 27, प्रतापगढ़ में 17 नए मरीज मिले हैं।
Read More : कोरोना के बाद राजस्थान पर एक ओर महामारी का हमला, छिन जाती है आंखों की रोशनी
कहां कितनी मौतें
जयपुर में 37, उदयपुर में 13, जोधपुर में 11, बीकानेर में 10, कोटा में 6, अलवर में 6, पाली में 5, हनुमानगढ़ में 5, झुंझुनूं में 5, झालावाड़ में 4, अजमेर में 4, भरतपुर में 4, श्रीगंगानगर में 3, बाड़मेर में 3, भीलवाड़ा में 3, सीकर में 3, बांसवाड़ा में 2, बारां में 2, धौलपुर में 2, नागौर में 2, बूंदी, चित्तौडगढ़़़, चूरू, दौसा, प्रतापगढ़, राजसमंद, सवाईमाधोपुर, सिराही और टोंक में एक-एक मरीज की मौत हुई है।