#IndiaFightCovid: एक दिन में मिले 2.57 लाख नए संक्रमित, 4194 मरीजों ने तोड़ा दम
कोटा. देश में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर का असर अब कम होता नजर आ रहा है। कोरोना संक्रमण के नए मामले कम हुए है। लेकिन कोरोना संक्रमण के मरीजों की मौतें कम होने का नाम नहीं ले रही। देश में बीते दिन में 4 हजार 194 मरीजों की इस बीमारी के कारण मौत हो चुकी है। वहीं इस दौरान देश में 2.57 लाख नए संक्रमित मिले है। साथ ही इस बीच 3.57 लाख मरीज स्वस्थ होकर कोरोनामुक्त भी हुए।
READ MORE: कोरोना कहरः थर्ड वेव से निपटने के लिए जुटी राजस्थान सरकार, तैयारियों का लिया जायजा
कोरोना संक्रमण के कुल मामले
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शनिवार सुबह जारी जानकारी के मुताबिक देश में शुक्रवार को कोरोना संक्रमण के 2 लाख 57 हजार 299 नए मामले सामने आए है। जिसके साथ ही देश में अब तक कुल 2 करोड़ 62 लाख 89 हजार 290 लोग कोरोना संक्रमण की चपेट में आ चुके है। इस दौरान देश में 3 लाख 57 हजार 630 मरीज कोरोना से जीत हासिल कर कोरोनामुक्त भी हुए। इसके साथ ही देश में अब तक कुल 2 करोड़ 30 लाख 70 हजार 365 मरीज इस बीमारी को हराकर स्वस्थ हो चुके है। वहीं पिछले 24 घंटों में 4 हजार 194 मरीजों की देश में मौत हो गई। जिस के साथ ही देश में अब तक कुल 2 लाख 95 हजार 525 मरीज कोरोना महामारी के कारण दम तोड़ चुके है।
देश में सक्रिय मामले
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की जानकारी के अनुसार देश में सक्रिय मरीज कम होकर 29 लाख 23 हजार 400 हो चुके है। जिसके साथ ही राष्ट्रीय स्तर पर रिकवरी दर बढ़कर 87.76 फीसदी हो चुकी है। सक्रिय मारीजों की दर में गिरावट दर्ज की गई है। कोरोना के सक्रिय मरीजों की दर कम होकर 11.12 प्रतिशत हो चुकी है। जबकि मृत्युदर 1.12 प्रतिशत है।
READ MORE: घोर लापरवाही : राजस्थान में कोरोना वैक्सीन की 11.5 लाख डोज खराब
अब तक कोरोना की जांच और टीकाकरण
भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद की ओर से जारी जानकारी के मुताबिक देश में शुक्रवार को 20 लाख 66 हजार 285 नमूनों की कोरोना जांच की गई है। जिस के साथ ही देश में अब तक कुल 32 करोड़ 64 लाख 84 हजार 155 नमूनों की कोरोना जांच की जा चुकी है। साथ ही इस दौरान कोरोना के 14 लाख 58 हजार 895 टीके लगाए गए। देश में अब तक 15 करोड़ 5 लाख 1 हजार 478 लोगों को कोरोना का पहला टीका और 4 करोड़ 28 लाख 71 हजार 341 लोगों को कोरोना का दूसरा टीका लगाया जा चुका है।