#IndiaFightCovid: 2.84 लाख मरीज हुए ठीक, अब तक 2.5 करोड़ मरीज दे चुके है कोरोना को मात
TISMedia@कोटा. देश में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर की तेज रफ्तार अब कुछ कम हुई है। कोरोना संक्रमण के नए मामलो में तो गिरावट दर्ज की जा रही है। लेकिन मौत के आंकड़े कम होने का नाम नहीं ले रहे है। देश में आज लगातार दूसरे दिन कोरोना के नए पॉजिटिव का आंकडा 2 लाख के नीचे गया है। देश में शुक्रवार को 1.73 लाख नए संक्रमित सामने आए है। इस दौरान देश में 2.84 लाख मरीजों ने कोरोना संक्रमण को मात दी और स्वस्थ हुए।
READ MORE: #Vaccination: जून के दूसरे हफ्ते से शुरू होगा अपोलो अस्पताल में Sputnik-V का टीकाकरण
देश में कुल मामले
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शनिवार सुबह जारी जानकारी के मुताबिक बीते दिन देश में कोरोना संक्रमण के 1 लाख 73 हजार 790 नए मामले सामने आए है। जिन के साथ ही देश में अब तक कुल 2 करोड़ 77 लाख 29 हजार 247 लोग कोरोना संक्रमण की चपेट में आ चुके है। वहीं इस बीच देश में कोरोना संक्रमण के कारण 3 हजार 617 मरीजों ने दम तोड़ा। जिन्हें मिलाकर देश में अब तक कुल 3 लाख 22 हजार 512 मरीज कोरोना संक्रमण के चलते अपनी जान गंवा चुके है।
2.5 करोड़ मरीजों ने दी कोरोना को मात
जानकारी के मुताबिक बता दें कि देश में शुक्रवार को 2 लाख 84 हजार 601 मरीज कोरोना संक्रमण से जीत हासिल कर स्वस्थ हुए। जिसके साथ ही देश में कोरोना को मात देने वाले मरीजों का कुल आंकड़ा 2.5 करोड़ के पार जा चुका है। देश में अब तक कुल 2 करोड़ 51 लाख 78 हजार 11 मरीज कोरोना संक्रमण से ठीक होकर कोरोनामुक्त हो चुके है।
देश में सक्रिय मरीजों की संख्या
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय से मिली जानकारी के मुताबिक देश में सक्रिय मरीजों की संख्या कम होकर 22 लाख 28 हजार 724 हो चुकी है। इसके साथ ही देश में रिकवरी दर बढ़ी है और सक्रिय मरीजों की दर कम हुई है। राष्ट्रीय स्तर पर रिकवरी दर बढ़कर 90.80 फीसदी और सक्रिय मरीजों की दर घटकर 8.04 प्रतिशत हो चुकी है। जबकि मृत्युदर 1.16 प्रतिशत है।
READ MORE: परिंदे… आज की कहानी
अब तक कोरोना का टीकाकरण और जांच
इस बीच देश में कोरोना टीके की 30 लाख 62 हजार 747 डोज लगाई गई है। जिस के साथ ही देश में अब तक कुल 16 करोड़ 47 लाख 79 हजार 253 लोगों को कोरोना का पहला टीका और 4 करोड़ 41 लाख 23 हजार 192 लोगों को कोरोना के दोनों टीके लगाए जा चुके है। भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद की जानकारी के अनुसार देश में शुक्रवार को 20 लाख 80 हजार 48 नमूनों की कोरोना जांच की गई है। जिसके साथ ही देश में अब तक कुल 34 करोड़ 11 लाख 19 हजार 909 नमूनों की कोरोना जांच की जा चुकी है।