Covid-19 Update: देश में बीते दिन 1 लाख 636 नए पॉजिटिव मिले, 2427 संक्रमितों की मौत
TISMedia@कोटा. देश में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर का प्रकोप कम हो रहा है। देश में नए पॉजिटिव की संख्या लगातार कम होने के साथ ही सक्रिय मरीजों की संख्या भी कम हो रही है। लेकिन कोरोना संक्रमण का खतरा टला नहीं है। देश में कोरोना संक्रमितों की बढ़ रही मृत्युदर चिंताजनक है। देश में बीते दिन कोरोना संक्रमण के 1 लाख से ज्यादा नए मामले सामने आए है। इस बीच देश में 1.74 लाख मरीज स्वस्थ भी हुए है।
READ MORE: लॉकडाउन में बंद ट्रैफिक तो कोटा रेल मंडल ने 1788 सिग्नल किए अपडेट, कोहरे-बारिश में भी नहीं होगी ट्रेनें लेट
देश में कोरोना के कुल मामले
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार सुबह जारी रिपोर्ट के मुताबिक देश में रविवार को 1 लाख 636 नए कोरोना संक्रमित सामने आए है। जिसके साथ ही देश में अब तक कुल 2 करोड़ 89 लाख 9 हजार 975 लोग कोरोना संक्रमण की चपेट में आ चुके है। साथ ही देश में पिछले 24 घंटों में 1 लाख 74 हजार 399 मरीज कोरोना संक्रमण को मात देकर कोरोनामुक्त हुए। जिन्हें मिलाकर देश में अब तक ठीक हो चुके मरीजों का कुल आंकड़ा 2 करोड़ 71 लाख 59 हजार 180 हो चुका है। इस दौरान देश में 2 हजार 427 कोरोना संक्रमित मरीजों ने दम तोड़ा। जिनके साथ ही देश में अब तक कोरोना संक्रमण के कारण 3 लाख 49 हजार 186 मरीजों की मौत हो चुकी है।
सक्रिय मरीज हो रहे कम
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की जानकारी के मुताबिक देश में कोरोना संक्रमण के सक्रिय मरीजों का आंकड़ा कम होकर 14 लाख 1 हजार 609 हो चुका है। इसके साथ ही देश में रिकवरी दर बढ़कर 93.94 प्रतिशत हो चुकी है। वहीं सक्रिय मरीजों की दर घटकर 4.85 फीसदी और मृत्युदर बढ़कर 1.21 प्रतिशत हो चुकी है।
READ MORE: घर-घर राशन योजना पर रोक, केजरीवाल बोले- आपको राशन माफिया से क्या हमदर्दी है प्रधानमंत्री सर?
कोरोना की जांच और टीकाकरण
भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद से मिली जानकारी के मुताबिक देश में अब तक कुल 36 करोड़ 63 लाख 34 हजार 111 नमूनों की कोरोना जांच की जा चुकी है। जिसमें से 15 लाख 87 हाजर 589 नमूनों की जांच रविवार को की गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की जानकारी के अनुसार देश में इस बीच 13 लाख 90 हजार 916 कोरोना टीके की डोज लगाई गई। जिसे मिलाकर देश में अब तक 18 करोड़ 65 लाख 14 हजार 773 लोगों को वैक्सीन का पहला डोज और 4 करोड़ 62 लाख 71 हजार 709 लोगों को वैक्सीन के दोनो डोज लगाए जा चुके है।