Covid-19 Update: देशभर में 60,753 नए संक्रमित मिले, 97,743 मरीजों ने दी कोरोना को मात
TISMedia@कोटा. देशभर में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर थमती नजर आ रही है। नए कोरोना संक्रमितों की संख्या में गिरावट जारी है। लेकिन कोरोना संक्रमण का खतरा अभी टला नहीं है। देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 60 हजार 753 नए मामले सामने आए है। इसके साथ ही देश में इस दौरान 97 हजार 743 मरीज कोरोना को मात देकर स्वस्थ हुए। देश में लगातार 37वें दिन कोरोना संक्रमण के नए मरीजों की संख्या स्वस्थ हुए मरीजों की संख्या से कम है।
READ MORE: एक लाख फ्रंटलाइन कोरोना वॉरियर्स के लिए ‘क्रैश कोर्स प्रोग्राम‘, पीएम मोदी ने शुरू किया महाअभियान
कुल संक्रमितों का आंकड़ा 2.98 करोड़
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शनिवार सुबह जारी जानकारी के मुताबिक देश में शुक्रवार को कोरोना संक्रमण के 60 हजार 753 नए संक्रमित मिले है। इसके साथ ही देश में अब तक कुल 2 करोड़ 98 लाख 23 हजार 546 लोग कोरोना संक्रमण की चपेट में आ चुके है। इस बीच देश में 97 हजार 743 मरीज कोरोना संक्रमण से जीत हासिल कर स्वस्थ हुए। जिसके साथ ही देश में कुल 2 करोड़ 86 लाख 78 हजार 390 मरीज कोरोना से ठीक होकर कोरोनामुक्त हो चुके है। इस दौरान देश में कोरोना संक्रमण के चलते 1 हजार 647 मरीजों की मौत हो गई। जिन्हें मिलाकर देश में कोरोना संक्रमण से कुल मौतों का आंकड़ा 3 लाख 85 हजार 137 हो चुका है।
देश में सक्रिय मरीजों की संख्या
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की जानकारी के मुताबिक देश में कोरोना संक्रमण के सक्रिय मरीजों की संख्या घटकर 7 लाख 60 हजार 19 हो चुकी है। इसके साथ ही देश में राष्ट्रीय स्तर पर रिकवरी दर में बढ़ोतरी हुई है। देश में रिकवरी दर बढ़कर 96.16 प्रतिशत और सक्रिय मरीजों की दर कम होकर 2.55 फीसदी हो गई है। जबकि कोरोना संक्रमण की मृत्युदर 1.29 प्रतिशत है।
देश में अब तक वैक्सीनेशन और जांच
भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद से मिली जानकारी के अनुसार देश में बीते दिन 19 लाख 2 हजार 9 नमूनों की कोरोना जांच की गई है। जिसके साथ ही देश में अब तक कुल 38 करोड़ 92 लाख 7 हजार 637 नमूनों की कोरोना जांच की जा चुकी है। वहीं इस बीच देश में वैक्सीन की 33 लाख 85 डोज लगाई गई है। जिन्हें मिलाकर देश में 22 करोड़ 19 लाख 1 हजार 281 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज और 5 करोड़ 4 लाख 87 हजार 502 लोगों को वैक्सीन की दोनों डोज लगाई जा चुकी है।