Corona Virus: देश में 81 दिन बाद नए पॉजिटिव का आंकड़ा 60 हजार के नीचे, वहीं 87,619 मरीज हुए ठीक

TISMedia@कोटा. देश में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर की रफ्तार अब कुछ कम हुई है। कोरोना संक्रमण के नए संक्रमितों के ग्राफ में गिरावट जारी है। लेकिन संक्रमण का खतरा अभी टला नहीं है। देश में 81 दिन बाद नए पॉजिटिव का आंकड़ा 60 हजार के नीचे आया है। देश में बीते दिन कोरोना संक्रमण के 58 हजार 419 नए पॉजिटिव मिले है। इस दौरान देश में 1 हजार 576 मरीजों की कोरोना संक्रमण के चलते मौत हो गई।
देश में कुल कोरोना संक्रमित
केद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से रविवार सुबह जारी रिपोर्ट के अनुसार देश में पिछले 24 घंटों में 58 हजार 419 नए कोरोना संक्रमित सामने आए है। जिनके साथ ही देश में अब तक कुल कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 2 करोड़ 98 लाख 81 हजार 965 हो चुका है। इस बीच देश में 87 हजार 619 मरीज कोरोना संक्रमण को मात देकर स्वस्थ हुए। जिसके साथ ही देश में अब तक कुल 2 करोड़ 87 लाख 66 हजार 9 मरीज कोरोना संक्रमण से जीत हासिल कर कोरोनामुक्त हो चुके है। इस दौरान देश में 1 हजार 576 मरीजों ने कोरोना संक्रमण के कारण दम तोड़ा। जिन्हें मिलाकर देश में अब तक कुल 3 लाख 86 हजार 713 मरीजों की कोरोना संक्रमण के कारण मौत हो चुकी है।
सक्रिय मरीजों की संख्या
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय से मिली जानकारी के मुताबिक देश में कोरोना संक्रमण के सक्रिय मरीजों की संख्या घट कर 7 लाख 29 हजार 243 हो चुकी है। इसके साथ ही देश में रिकवरी दर में इजाफा हुआ है। राष्ट्रीय स्तर पर रिकवरी दर बढ़कर 96.27 फीसदी और सक्रिय मरीजों की दर कम होकर 2.44 प्रतिशत हो गई है। वहीं मृत्युदर 1.29 प्रतिशत है।
कुल वैक्सीनेशन और जांच
भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद की जारी जानकारी में बताया कि देश में अब तक कुल 39 करोड़ 10 लाख 19 हजार 83 नमूनों की कोरोना जांच की जा चुकी है। जिसमें से 18 लाख 11 हजार 446 नमूनों की कोरोना जांच शनिवार को की गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की जानकारी के अनुसार देश में इस दौरान 38 लाख 10 हजार 554 वैक्सीन की डोज लगाई गई है। जिसके साथ ही अब तक देश में 22 करोड़ 52 लाख 82 हजार 826 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज और 5 करोड़ 9 लाख 72 हजार 478 लोगों को वैक्सीन की दोनों डोज लगाई जा चुकी है।