#IndiaFightCovid: देश में 111 दिन बाद सबसे कम नए पॉजिटिव मिले, 553 मरीजों ने तोड़ा दम
TISMedia@Kota. देश में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर की रफ्तार अब कम हो गई है। देश में कोरोना संक्रमण के नए मामलों के ग्राफ में गिरावट जारी है। देश में बीते दिन कोरोना संक्रमण के 34 हजार 703 नए पॉजिटिव मिले। जो पीछले 111 दिनों में अब तक सबसे कम है। वहीं इस बीच देश में 3 महीने बाद सबसे कम 553 मरीजों की मौत दर्ज की गई।
READ MORE: मोदी कैबिनेट 2.0 विस्तार: कौन होगा शामिल, इन चेहरों को मिल सकती है जगह
कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से मंगलवार सुबह जारी जानकारी के मुताबिक देश में सोमवार को 34 हजार 703 नए कोरोना संक्रमित सामने आए है। इसके साथ ही देश में अब तक कुल 3 करोड़ 6 लाख 19 हजार 932 लोग कोरोना संक्रमण की चपेट में आ चुके है। इस दौरान देश में 51 हजार 864 मरीजों ने कोरोना को मात दी। जिसके साथ ही देश में कोरोना संक्रमण से अब तक कुल 2 करोड़ 97 लाख 52 हजार 294 मरीज जीत हासिल कर कोरोनामुक्त हो चुके है। वहीं देश में बीते दिन कोरोना संक्रमण से 553 मरीजों ने दम तोड़ा। जो बीते 3 महीने बाद सबसे कम है। इसके साथ ही देश में अब तक कोरोना संक्रमण से कुल 4 लाख 3 हजार 281 मरीजों की मौत हो चुकी है।
कुल सक्रिय मरीज
इसके साथ ही देश में कोरोना संक्रमण के सक्रिय मरीजों के मामलों में गिरावट जारी है। देश में फिलहाल कोरोना संक्रमण के सक्रिय मरीज कम होकर 4 लाख 64 हजार 357 हो चुके है। इसके साथ ही राष्ट्रीय स्तर पर रिकवरी दर बढ़कर 97.17 प्रतिशत और सक्रिय मरीजो की दर कम होकर 1.52 फीसदी हो गई है। जबकि मृत्युदर 1.32 प्रतिशत है।
READ MORE: मादक पदार्थों की अवैध तस्करी करने वालों की खैर नहीं! नशे की अवैध तस्करी पर पुलिस की कार्रवाई
देशभर में जांच और टीकाकरण
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक देश में सोमवार को वैक्सीन की 45 लाख 82 हजार 246 डोज लगाई गई। जिसके साथ ही देश में अब तक 29 करोड़ 11 लाख 72 हजार 390 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज और 6 करोड़ 63 लाख 81 हजार 222 लोगों को वैक्सीन की दोनों डोज लगाई जा चुकी है। भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक देश में अब तक कुल 42 करोड़ 14 लाख 24 हजार 881 नमूनों की कोरोना जांच की जा चुकी है। जिसमें से बीते दिन 16 लाख 47 हजार 424 नमूनों की जांच की गई है।