आसमान से टूटा कहरः राजस्थान, यूपी और एमपी में आकाशीय बिजली गिरने से 70 लोगों की मौत 

उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा 41 लोगों की मौत, राजस्थान में 22 और एमपी 7 लोगों की हुई मौत

  • यूपी के इलाहबाद में सबसे ज्यादा 14 लोग और जयपुर में 11 लोगों की हुई मौत, देश भर में शोक की लहर 
  • पीएम ने 2-2 लाख सीएम ने की 5-5 लाख के मुआवजे की घोषणा, लोकसभा अध्यक्ष ने दी श्रद्धांजलि 

TISMedia@Kota कोरोना के कहर के बाद रविवार को देश के तीन बड़े सूबों में आसमानी बिजली आफत बनकर टूट पड़ी। देश में पहली बार आकाशीय बिजली गिरने से एक साथ 70 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में 9 बच्चे और दो पर्यटक भी शामिल हैं। इलाहबाद में सबसे ज्यादा 14 और जयपुर में 11 लोगों की मौत हुई। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्राकृतिक आपदा की चपेट में आए लोगों को 5-5 लाख रुपए और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2-2 लाख रुपए की आर्थिक सहायता की घोषणा की है।

उत्तर प्रदेश, राजस्थान और मध्य प्रदेश में रविवार को आकाशीय बिजली कहर बनकर टूटी। तीनों राज्यों में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 70 लोगों की मौत हो गई। उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा 41 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं राजस्थान में आकाशीय बिजली गिरने से मरने वालों की संख्या 22 तक जा पहुंची है। जबकि मध्य प्रदेश में सात लोगों की जान आसमानी आफत ने निगल ली।

Read More: RPSC घूस कांडः तो, आयोग की सदस्य राजकुमारी गुर्जर घूस लेकर पास करवा रहीं थी RAS का इंटरव्यू! 

पूरी यूपी में पसरा मातम 
आकाशीय बिजली ने उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा कहर ढ़हाया। आसमानी आफत उत्तर प्रदेश में 41 लोगों को निगल गई। आकाशीय बिजली गिरने से सबसे ज्यादा 14 लोगों की मौत इलाहबाद में हुई है। जबकि कानपुर देहात और फतेहपुर में 5-5, कौशांबी में 4, फिरोजाबाद में 3, उन्नाव, हमीरपुर, सोनभद्र में 2-2 और कानपुर नगर, प्रतापगढ़, हरदोई एवं मिर्जापुर में 1-1 व्यक्ति की मौत हो गई। आकाशीय बिजली गिरने से सूबे में 250 से ज्यादा मवेशियों की भी मौत हो गई। वहीं 22 लोग गंभीर रूप से झुलस गए हैं।

Read More: आसमानी कहरः बिजली गिरने से कनवास में 4 बच्चों और बारां में एक युवक की मौत

राजस्थान में बच्चों पर टूटा काल 
राजस्थान में बच्चों के ऊपर आसमानी आफत काल बनकर टूटी। कोटा और धौलपुर में सात बच्चों को आसमानी आफत निगल गई। वहीं जयपुर घूमने आए 11 पर्यटकों को भी आसमानी आफत निगल गई। झालावाड़ और बारां में भी एक-एक व्यक्ति की जान आकाशीय बिजली गिरने से चली गई। राजस्थान में दो दर्जन से ज्यादा लोग आकाशीय बिजली गिरने से बुरी तरह घायल हुए हैं। सबसे बड़ा हादसा आमेर में हुआ। जहां सेल्फी ले रहे पर्यटकों को आसमानी आफत ने अपनी चपेट में ले लिया। आकाशीय बिजली गिरने के बाद बचने के लिए ऊंची पहाड़ी से छलांग लगाने की वजह से भी मौत का आंकड़ा बढ़ गया।

Read More: Modi Cabinet: 90 फीसदी मंत्री हैं करोड़पति, 1264 करोड़ रुपये है मोदी के मंत्रियों की कुल संपत्ति

एमपी में भी मचा कोहराम 
मध्य प्रदेश में भी आसमानी बिजली गिरने से सात लोगों की मौत हो गई। एमपी के श्योपुर एवं ग्वालियर में 2-2 और शिवपुरी, अनूपपुर और बैतूल में 1-1 व्यक्ति की आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गई।

Read More: पाली की पॉवर पॉलिटिक्सः राजस्थान का वो जिला जिसने देश को दिए एक साथ पांच सांसद

लोकसभा अध्यक्ष, पीएम और सीएम ने दी श्रद्धांजलि 
आकाशीय बिजली गिरने से देश के तीन बड़े राज्यों में 70 लोगों की मृत्यु होने पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शोक व्यक्त किया है। मृतकों को श्रद्धांजलि देते हुए पीएम मोदी ने हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों को 2-2 लाख और घायलों को 50-50 हजार रुपए की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है। इसके साथ ही राजस्थान के मुख्यमत्री अशोक गहलोत ने मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख रुपए का मुआवजा देने की घोषणा की है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!