Breaking News: इंदौर पुलिस पर पाकिस्तानियों ने किया साइबर हमला, वेबसाइट हैक

पीएम मोदी पर की अभद्र टिप्पणी, भारत के नक्शे से भी की छेड़छाड़, पाकिस्तानी हैकर ने ली जिम्मेदारी

  • कॉन्टेक्ट अस पेज पर अपलोड किए आपत्तिजनक संदेश और अभद्र नारे
  • वेबसाइट का रखरखाव कर रही अपराध शाखा ने कुछ ही देर में रिकवर की साइट 

TIS Media@ Indore पाकिस्तान की नापाक करतूतें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। इस बार पाकिस्तानी हैकर्स ने इंदौर पुलिस पर साइबर हमला बोल इंदौर शहर पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट को निशाना बनाया है। मंगलवार को हैकर्स ने इंदौर पुलिस की वेबसाइट हैक कर पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लिख डाले। पाकिस्तानी हैकर्स ने भारत के नक्शे के साथ भी छेड़छाड़ की। इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ भी अभद्र टिप्पणियां लिख डाली। हालांकि वेबसाइट का रखरखाव करने वाली अपराध शाखा ने आनन-फानन में वेबसाइट रिकवर कर हैकर्स के मैसेज हटा दिए।

पाकिस्तानी हैकर्स ने मंगलवार की दोपहर इंदौर शहर पुलिस की अधिकारिक वेबसाइट https://www.indorepolice.org/ पर साइबर हमला बोला। हैकर्स ने एमपी डीजीपी और इंदौर आईजी के प्रोफाइल की जगह तिरंगे झंडे को आपत्तिजनक रूप में लगा दिया। इंदौर पुलिस के आला अधिकारियों ने बताया कि इंदौर पुलिस की वेबसाइट के कॉन्टेक्ट अस (हमसे संपर्क करें) सेक्शन में वरिष्ठ अधिकारियों के विवरण पेज पर साइबर हमला किया गया। इस पेज पर सूबे के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी), इंदौर जोन के पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) और अन्य आला अधिकारियों के नाम, पदनाम और उनके फोन नम्बरों का ब्योरा होता है। जिसे हटा कर हैकर्स ने आपत्तिजनक संदेश अपलोड कर दिए।

Read More: कातिल हसीनाः इश्क के जाल में फंसाती और “काट” डालती…

साइट पर की नारेबाजी 
पाकिस्तानी हैकर्स ने इंदौर शहर पुलिस की साइट में सेंध लगाने के बाद उस पर फ्री कश्मीर और पाकिस्तान जिंदाबाद जैसे नारे लिख डाले। इतना ही नहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बारे में भी तमाम आपत्तिजनक बातें लिख दी। जैसे ही इंदौर पुलिस को मामले की जानकारी मिली तुरंत वेबसाइट को ब्लॉक करवा दिया गया। वेबसाइट का रखरखाव करने वाली अपराध शाखा के साइबर स्पेशलिस्ट इसके बात साइट रिकवर करने में जुट गए। करीब आधे घंटे की कोशिशों के बाद पाकिस्तानी हैकर्स के सारे बग हटाकर मूल वेबसाइट को रिकवर कर लिया गया।

Read More: BJP के विधायक का फर्जीवाड़ाः चुनाव भी रद्द हुआ और जेल भी जाना पड़ा

पाकिस्तानी हैकर्स ने ली जिम्मेदारी 
अपराध निरोधक शाखा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गुरुप्रसाद पाराशर ने बताया कि साइट को हैकर्स से मुक्त करा लिया गया है। मोहम्मद बिलाल टीम पीसीई ने इंदौर पुलिस की वेबसाइट पर बाकायदा संदेश लिखकर इसे हैक करने का दावा किया। पाराशर ने बताया कि हैकर्स ने कॉन्टेक्ट अस पेज पर पुलिस के आला अधिकारियों के नाम के स्थान पर आपत्तिजनक संदेश और नारे लिख दिए थे, जिन्हें हटा दिया गया है। अब हैकर्स की पड़ताल की जा रही है।

Read More: OMG! तो बादल भी होते हैं प्रेग्नेंट! इन्हें गुस्सा दिलाने पर क्यों मचती है तबाही

बिलाल पहले भी कर चुका है नापाक हरकत
पाकिस्तानी हैकर इससे पहले देश भर के विश्वविद्यालयों की वेबसाइटों को हैक कर चुके हैं। साल 2015 में राजस्थान के कोटा विश्वविद्यालय की साइट को हैक किया था। हालाकि तब साइट हैक करने की जिम्मेदारी किसी पाकिस्तान साइबर माफिया हैकर्स ने ली थी। इस दिन पाकिस्तानी हैकर्स ने राजस्थान और गुजरात की कई यूनिवर्सिटीज की साइट को एक साथ निशाना बनाया और उन पर आपत्तिजनक कैरिकैचर अपलोड कर दिए थे। इसके बाद साल 2018 में आंध्रा यूनिवर्सिटी की वेबसाइट को हैक कर लिया था। इसी साल गोवा भाजपा की वेबसाइट हैकिंग में मोहम्मद बिलाल का हाथ सामने आया था। उसने साल 2019 में दिल्ली भाजपा की साइट को भी निशाना बनाया था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!