विवादों में फंसी ‘आश्रम’ : बॉबी देओल और प्रकाश झा को कोर्ट का नोटिस, 11 जनवरी को सुनवाई
जोधपुर. हाल ही में ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज हुई फिल्म ‘आश्रम’ ( Ashram Web Series ) जहां देशभर में सुर्खियां बटोर रही है, वहीं, इस फिल्म के मुख्य अभिनेता बॉबी देओल ( Film Actor Bobby Deol ) व निर्माता प्रकाश झा ( Film producer Prakash Jha ) की मुश्किलें भी बढ़ सकती है। फिल्म अभिनेता व निर्माता को जोधपुर की जिला एवं सेशन न्यायालय ने नोटिस जारी किया है। ( Jodhpur Court ) मामले में अगली सुनवाई 11 जनवरी को होनी तय हुई है। दरअसल, वेबसीरीज आश्रम ( Ashram Web Series ) में संतो के चरित्र को गलत ढंग से प्रस्तुत किए जाने को लेकर कुछ वर्ग में खासी नाराजगी है। इसको लेकर पहले पुलिस और बाद में अदालत का दरवाजा खटखटाया गया है।
Read More: Google ने दी मोबाइल यूजर्स को बड़ी सौगात,जानकर खुश हो जाएंगे आप
एडवोकेट खुश खंडेलवाल ने बताया कि बॉलीवुड फिल्म निर्माता निर्देशक प्रकाश झा ने हाल ही में आश्रम नाम से एक वेब सीरीज बनाई है। जिसमें बॉबी देओल काशीपुर वाले बाबा के किरदार में दिखाए गए हैं। इस वेब सीरीज में हिंदू धर्म गुरुओं को बलात्कारी, भ्रष्टाचारी और ड्रग्स का व्यापार करने वाला बताया गया है। जिससे हिंदुओं की धार्मिक भावनाएं आहत हुई है।
ये हैं आरोप
-एडवोकेट ने आरोप लगाते हुए कहा कि सीरीज में बताया गया कि दलित समाज के युवक की घोड़ी पर बैठ बारात निकालने पर सवर्ण समाज के लोग बारात में शामिल लोगों की पिटाई करते है। इस दौरान बहुत ज्यादा गालियां बोली गई है। फिल्म के जरिए सवर्ण समाज किस तरह दलित समाज पर अत्याचार करता है, यह संदेश समाज में देने का प्रयास किया जा रहा है।
Video Viral : धीरे बोलने को कहा तो पड़ोसी हुआ आगबबूला, पति-पत्नी पर तान दी बंदूक
-सीरीज में दर्शाया गया है कि शुद्धिकरण के नाम पर किस तरह लोगों का उत्पीडऩ किया जा रहा है। शुद्धिकरण का यह रूप किसी भी सच्ची घटना पर आधारित नहीं है। इसके बावजूद ऐसा दिखाकर पूरे विश्व में हमारे संतों व संस्कृति को बदनाम करने की साजिश रची गई, ताकि लोगों का हमारे धर्म व संतों के प्रति मोह भंग हो सके। इनके अलावा कई ऐसे दृश्य हैं जिन पर आपत्ति जताई गई है।
KOTA : 5000 रुपए दो और ले जाओ मनचाही डिग्री
आ चुके हैं दो सीजन
वेब सीरीज आश्रम के अब तक दो सीजन आ चुके हैं। इसका तीसरा सीजन भी जल्द आनेे की खबर है। कानून के जानकारों के मुताबिक अगर इस मामले में फिल्म निर्माता के जवाब से कोर्ट संतुष्ट नहीं होती है तो अगले सीजन के लॉन्चिंग में अड़चन आ सकती है।