Video Viral : धीरे बोलने को कहा तो पड़ोसी हुआ आगबबूला, पति-पत्नी पर तान दी बंदूक
-दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ दी रिपोर्ट
-पुलिस ने दर्ज किया मामला
कोटा. आरकेपुरम थाना क्षेत्र में रविवार देर रात मामूली बात पर दो पड़ोसियों में विवाद हो गया, जो थोड़ी ही देर में धक्क-मुक्की में बदल गई। पड़ोसी युवक ने गुस्से में आकर दूसरे पड़ोसी दम्पति पर बंदूक तान दी और जान से मारने की धमकी दे डाली। घटना अपार्टमेंट में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। इसके बाद पीडि़त पक्ष ने रात को ही थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज करवाई। वहीं, सोमवार सुबह दूसरे पक्ष ने भी थाने पहुंचकर शिकायत दी। पुलिस का कहना है कि वह बंदूक एयरगन थी, जिसे जब्त कर लिया गया है। दोनों पक्षों की ओर से मामला दर्ज कर लिया है। मामले की जांच पुलिस उपाधीक्षक कल्पना सोलंकी कर रही हैं।
सीसीटीवी में कैद हुई घटना
जानकारी के अनुसार कोटा यूनिवर्सिटी के सामने शुभ अटलांटिस मल्टीस्टोरी के एक फ्लैट में अनिल जांगिड़ अपनी पत्नी डॉ. मधु सिंह के साथ रहते हैं। वहीं उनके ठीक ऊपर फ्लैट में नितेश मीणा अपनी पत्नी भारती के साथ रहते हैं। रविवार देर रात नितेश मीणा के फ्लैट से तेज आवाज आने पर अनिल ने उन्हें फोन किया और आपत्ति जताई। इससे आगबबूला हुए नितेश ने अनिल को बाहर बुलाया और दोनों के बीच विवाद हो गया।
इस दौरान अनिल ने आरोप लगाया कि नितेश मीणा ने उनके ऊपर रिवाल्वर तान दी थी। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और नितेश मीणा के पास से रिवाल्वर जब्त कर ली। पुलिस जांच में वह रिवाल्वर एयरगन होना सामने आया। घटना अपार्टमेंट में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। इस मामले में दोनों पक्षों ने पुलिस को शिकायत दी है।
Video Viral : Police ASI ने बीच चौराहे पर महिला को डंडे से पीटा, लोगों से की गाली-गलौच
दोनों पक्षों ने दी एक-दूसरे के खिलाफ रिपोर्ट
पहले पक्ष डॉ. मधु सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि नितेश मीणा व उनकी पत्नी ऊपर वाले फ्लैट में रहते हैं। जोर-जोर से बातें करते हैं। शोरगुल होने से हमें परेशानी होती है। उनको समझाया तो उन्होंने हमारे साथ हाथापाई कर छेड़छाड़ की। इसके बाद उनके पति अनिल जांगिड़ पर बंदूक से जानलेवा हमले की कोशिश भी की गई। वहीं, नितेश मीणा की पत्नी भारती मीणा ने दर्ज करवाई शिकायत में बताया कि घर पर वे बातचीत कर रहे थे, तो अनिल व उनकी पत्नी मधु उनके फ्लैट पर आकर उनसे बदतमीजी की और जाति सूचक शब्दों से अपमानित किया। पुलिस ने दोनों पक्षों द्वारा दी गई शिकायत के आधार पर क्रॉस केस दर्ज किया है। सीआई संदीप बिश्नोई ने बताया कि क्रॉस केस दर्ज कर मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की जांच पुलिस उपाधीक्षक कल्पना सोलंकी कर रही है।