JEE Main 2021: April / May Session का शुरू हुआ रजिस्ट्रेशन, 4 अप्रेल तक का है मौका
TISMedia@Education. NTA: JEE Main 2021 April and May Session Registration. एनटीए ने जेईई मेन 2021 के अप्रेल और मई सेशन (चरण 3 और चरण 4) के रजिस्ट्रेशन कि प्रक्रिया शुरू करवा दी है। इस साल चार चरणों में आयोजित हो रही जेईई मेन की परीक्षा के पहले और दुसरे चरण (फरवरी सेशन और मार्च सेशन) के परिणाम और आंसर-की घोषित की जा चुकी है। जो स्टूडेंट्स एनटीए कि तरफ से आयोजित की जा रही जेईई मेन (अप्रेल सेशन और मई सेशन) परीक्षाओं में शामिल होना चाहते है, उन्हे इस के लिए 25 मार्च से 4 अप्रेल तक रजिस्ट्रेशन करना होगा।
READ MORE: JEE Main March 2021: एलन ने फिर मारी बाजी, 4 स्टूडेंट्स ने हासिल किए 100 परसेंटाइल
4 अप्रेल तक करें आवेदन या संशोदन
एनटीए ने अप्रेल और मई में होने वाली जेईई मेन 2021 परीक्षा के रजिस्ट्रेशन का नोटिस 25 मार्च को अधिकृत वेबसाइट पर जारी कर दिया है। इस नोटिस के अनुसार अभ्यर्थी निर्धारित परीक्षा शुल्क 5 अप्रेल की रात 11.50 बजे तक ऑनलाइन जमा करा सकते है। वहीं जिन अभ्यर्थियों ने अप्रेल / मई सेशन के लिए पहले ही रजिस्ट्रेशन किया है, वे 4 अप्रेल तक अपने आवेदन में संशोधन कर सकते है।
अप्रेल में केवल पेपर-1
एनटीए कि तरफ से जारी नोटिस के मुताबिक जेईई मेन 2021 के अप्रेल सेशन में केवल पेपर-1 की परीक्षा होगी। पेपर-1 की परीक्षा के जरिए केवल बीई और बीटेक के लिए प्रवेश दिए जाते है। वहीं पेपर-2ए (बी.आर्क) और पेपर-2बी (प्लानिंग) का आयोजन मई में होनी वाली जेईई मेन 2021 में किया जाएगा।
READ MORE: #Toppers_Talk JEE Main Exam 2021: एलन के साथ और कोटा के विश्वास ने कर डाला कमाल
अप्रेल / मई सेशन जेईई मेन 2021 परीक्षा की तारिखें-
1. जेईई मेन 2021 अप्रेल सेशन – 27, 28, 29, 30 अप्रेल 2021
2. जेईई मेन 2021 मई सेशन – 24, 25, 26, 27, 28, मई 2021