#Toppers_Talk JEE Main Exam 2021: एलन के साथ और कोटा के विश्वास ने कर डाला कमाल

कोटा. काव्या और मृदुल के परफेक्ट स्कोर के साथ साथ एलन करियर इंस्टीट्यूट के जैनिथ मल्होत्रा व रोहित सिंह ने भी 100 पर्सेन्टाइल स्कोर किया है। अपनी सफलता के लिए वह एलन के साथ और कोटा के विश्वास को बड़ी वजह बताते हैं। आइए सुनते हैं उनकी सफलता की कहानी उन्हीं की जुबानी।

  • Toppers_Talk@Zenith_Malhotra

कोटा में बेस्ट पीयर ग्रुप मिलता हैः जेनिथ मल्होत्रा
नाम: जेनिथ मल्होत्रा, श्रीगंगानगर
इंस्टीट्यूट: एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट
पिता: राकेश मल्होत्रा (एलआईसी अधिकारी)
मां: शालू अरोड़ा (प्रिंसीपल, गर्वन्मेंट स्कूल)
जेईई मेन मार्च: 100 पर्सेन्टाइल
मैं राजस्थान के श्रीगंगानगर का निवासी हूं और पिछले दो साल से एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट कोटा से जेईई की तैयारी कर रहा हूं। लॉकडाउन के समय घर पर रहकर ऑनलाइन पढ़ाई की थी। इस वर्ष ऑफलाइन क्लासेज शुरू होने पर कोटा आया था।

READ MORE: #Toppers_Talk JEE Main Exam 2021: मृदुल ने बनाया परफेक्ट रिजल्ट का डबल रिकॉर्ड

क्यों आए कोटा
कोटा के कोचिंग संस्थानों के रिजल्ट्स काफी अच्छे थे और यह शहर मेरे लिए नजदीक था। इसलिए मैंने जेईई की तैयारी के लिए कोटा आने का निर्णय लिया। जेईई मेन फरवरी अटैम्प्ट में 99.99 परसेन्टाइल स्कोर किए थे। लेकिन, एडवांस की मजबूत तैयारी के लिए मैंने मार्च अटैम्प्ट भी देने का निर्णय लिया। 10वीं कक्षा 98 प्रतिशत अंकों से उत्तीर्ण की थी।

क्या रही पढ़ाई की स्ट्रेटजी
प्रतिदिन 5-6 घंटे सेल्फ स्टडी को देता हूं। रोजाना क्लास में दिए जाने वाला होमवर्क पूरा करता हूं। क्योंकि इससे डाउट्स सामने आते हैं। बिना डाउट्स क्लीयर किए अगले दिन की क्लास में बैठने का कोई मतलब नहीं रहता। टाइम मैनेजमेंट के साथ स्ट्रेटेजी बनाकर पढ़ाई करता था ताकि तीनों विषयों को बराबर समय दे सकूं। मैं जेईई एडवांस्ड क्रेक करने के बाद आईआईएससी बैंगलुरु में एडमिशन लेना चाहता हूं।

READ MORE: Topers Talk: JEE Main Exam की पहली गर्ल्स टॉपर बनी काव्या पिता को देख बनी इंजीनियर

  • Toppers_Talk@Rohit_Singh

पॉजिटिव रहकर ही आगे बढ़ा: रोहित सिंह
नाम: रोहित सिंह
इंस्टीट्यूट: एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट
पिता: बलबीर सिंह, (प्रिंसीपल, गर्वनमेन्ट स्कूल)
मां: विमला, (टीचर)
जेईई मेन मार्च स्कोर: 100 परसेन्टाइल
मैने जेईई मेन मार्च परीक्षा में 100 परसेन्टाइल स्कोर किए हैं। पिछले दो साल से एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट का स्टूडेंट हूं। जेईई मेन फरवरी अटैम्प्ट में 99.98 परसेन्टाइल स्कोर किए थे। मुझे शुरुआत से टेक्नोलॉजी से लगाव था। इसलिए मैंने आईआईटीयन बनने का निर्णय लिया।

READ MORE: JEE Main March 2021: एलन ने फिर मारी बाजी, 4 स्टूडेंट्स ने हासिल किए 100 परसेंटाइल

सकारात्मक सोच जरूरी
रोहित ने बताया कि किसी भी एग्जाम को क्रेक करने के लिए एक अच्छा और पॉजिटिव माइंडसेट होना जरूरी है। एलन फैकल्टीज के मार्गदर्शन में मैंने जेईई मेन और अब जेईई एडवांस्ड की तैयारी की। एलन ने हर तरफ से सपोर्ट किया है। लॉकडाउन जैसे कठिन समय में भी एलन ऑनलाइन माध्यम से स्टूडेंट्स से जुड़ा रहा।

बोर्ड परीक्षाओं में रहे राजस्थान टॉपर
मैं आईसीएसई 10वीं बोर्ड में 97.8 प्रतिशत अंकों से उत्तीर्ण कर राजस्थान टॉपर रह चुका हूं। इसके अलावा आईपीएचओ की फर्स्ट स्टेज आईओक्यूपी क्वालिफाइड कर चुका हूं। पिता बलबीर सिंह सरकारी स्कूल में प्रिंसीपल एवं मां विमला टीचर है। भविष्य में आईआईटी मुम्बई या दिल्ली की सीएस ब्रांच से बीटेक करना चाहता हूं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!