JOSAA Counseling: 25 अक्टूबर तक कर सकते हैं रजिस्ट्रेशन, 1 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स ने भरी च्वॉइस
TISMedia@Kota देश के कुल 114 कॉलेजों की 52 हज़ार से अधिक सीटों के लिए जोसा द्वारा ज्वाइंट काउंसलिंग जारी की है। विद्यार्थी 25 अक्टूबर शाम 5 बजे तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन व कॉलेज ब्रांच की च्वाइस भर सकते हैं। ज्वाइंट सीट काउंसलिंग का प्रथम मॉक सीट अलोकेशन शुक्रवार को जारी कर दिया गया है।
कॅरियर काउंसलिंग एक्सपर्ट अमित आहूजा ने बताया कि जारी किए गए प्रथम मॉक सीट एलोकेशन में कुल 1 लाख 32 हजार 404 स्टूडेंट्स की भरी गई। 1 करोड़ 27 लाख 40 हजार 554 च्वाइस को शामिल किया गया है। इस वर्ष भी जेन्डर न्यूट्रल एवं फिमेल कोटे से सीट आवंटित की गई। सीट आवंटन में लड़कियों को कुल सुपरन्यूमीरेरी सीटें मिलाकर 20 प्रतिशत सीटों पर आवंटन किया गया है। जिसमें पीछे की रैंक वाली छात्राओं को भी शीर्ष आईआईटी में ब्रांच का आवंटन हुआ है। इस वर्ष गत वर्षो के मुकाबले ज्यादा विद्यार्थियों ने काउंसिलिंग में भाग लिया है। इस काउंसलिंग में विद्यार्थियों को 114 कॉलेजों के 708 प्रोग्राम की च्वाइस को भरने का विकल्प दिया गया है।
यह भी पढ़ेंः पीएम मोदी की चेतावनीः कोरोना का अभी खतरा टला नहीं है, रहें सावधान… देश को किया संबोधित
27 अक्टूबर को जारी होगा सीट आवंटन
विद्यार्थियों के कैटेगरी संबंधित दस्तावेजों के फॉर्मेट भी जोसा वेबसाइट पर अपलोड कर दिए गए हैं। विद्यार्थी काउंसिलिंग के दौरान अपलोड किये जाने वाले समस्त दस्तावेजों को अवश्य बनवा कर रख लें, क्योकि विद्यार्थियों को प्रथम सीट आवंटन के बाद ऑनलाइन रिपोर्टिंग के दौरान इन दस्तावेजों को अपलोड करना होगा। जिसके लिए विद्यार्थियों को दो तीन दिन का समय ही मिलेगा। जोसा काउन्सलिंग का प्रथम राउंड सीट आवंटन 27 अक्टूबर को जारी होगा।