#Exams_Postponed: NTA का बड़ा फैसला, JEE Main April Session की परीक्षाएं हुई स्थगित
कोटा. JEE Main 2021 Postponed: देश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने लिया बड़ा फैसला। कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए एनटीए ने जेईई मेन 2021 के तीसरे चरण यानी अप्रैल सेशन परीक्षाएं स्थगित करने का नर्णय लिया है। परीक्षा का पहला और दूसरा चरण फरवरी और मार्च में आयोजित किया जा चुका है। एनटीए ने छात्रों और अभिभावकों की लगातार उठ रही मांग के चलते परीक्षा के 10 दिन पहले यह घोषणा की। यह परीक्षाएं 27, 28 और 30 अप्रैल को आयोजित होनी थी।
ट्वीट के जरिए दी जानकारी
इसकी जानकारी केंद्रीय शिक्षामंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने ट्वीट के जरिए दी। साथ ही उन्होंने वर्तमान परिस्थिति को देखते हुए एनटीए को परीक्षा स्थगित करने का सुझाव दिया।
इस के सथ ही उन्होंने ट्वीट करते हुए जानकारी दी कि परीक्षा की नई डेट्स परीक्षा के 15 दिन पहले जारी कर दी जाएगी। अप्रैल सेशन के एग्जाम के लिए अप्लाई कर चुके छात्र अपनी परीक्षा की नई डेट्स अधिकृत वेबसाइट पर चेक कर सकेंगे।
READ MORE: राजस्थान पुलिस की मुहिम: साइबर अपराधियों से बचाने के लिए मैदान में उतरी राजस्थान पुलिस
👉Please note: The dates of JEE (Main) – 2021 April session will be announced later on and at least 15 days before the examination.
— Dr. Ramesh Pokhriyal Nishank (@DrRPNishank) April 18, 2021
महामारी के चलते परीक्षाएं स्थगित
आप को बता दें कि इस बार जेईई मेन परीक्षा का आयोजन 4 सेशन में किया जा रहा है। इस में से दो सेशन फरवरी और मार्च में पूरे किए जा चुके है। एनटीए की ओर से जारी आंकड़ो के मुताबिक फरवरी सेशन में 6 लाख 20 हजार 978 छात्रों और मार्च में 5 लाख 56 हजार 248 छात्रों नें जेईई मेन की परीक्षा दी थी। देश में परीक्षा के तीसरे सेशन शुरू होने से पहले आई कोरोना की दूसरी लहर को देखते हुए परीक्षा स्थगित करनी पड़ी। जानकारी के लिए बता दें कि मई से शुरू होने वाली बोर्ड की परीक्षाएं भी महामारी के चलते स्थगित कर दी गई है।
READ MORE: Exams Postponed: राजस्थान टेक्निकल यूनिवर्सिटी की परीक्षाएं स्थगित
ऐसे कर पाएंगे एडमिट कार्ड डाउनलोड
अप्रैल सेशन के एग्जाम के लिए एनटीए ने अभी तक एडमिट कार्ड जारी नहीं कीया है। नई एग्जाम डेट्स जारी होने के बाद अभ्यर्थी अपना एडमिट कार्ड अधिकृत वेबसाइट jeemain.nic.in पर जाकर डाउनलोड कर सकेंगे। परीक्षा के संबंध में अन्य सभी जानकारी अधिकृत वेबसाइट पर ही जारी की जाएगी।