नौकरीपेशा लोगों के लिए राहत की खबर: बढ़ सकती है सैलरी, जानिए किस को होगा फायदा
कोटा. देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर के बढ़ते संक्रमण से सभी में लॉकडाउन और जॉब को लिकर चिंता बनी हुई है। इस बीच स्टाफिंग कंपनी जीनियस कंसल्टेंट्स ने एक सर्वे के दौरान नौकरीपेशा वालों के लिए एक अच्छी खबर बताई। इस सर्वे की रोपोर्ट के मुताबिक, कंपनियां अपने कर्मचारियों की सैलरी में बढ़ोतरी करने का विचार कर रही है। यह इंक्रीमेंट 5 से 10 फीसदी तक हो सकता है। ज्यादातर नौकरीपेशा लोगों की सैलरी में बदलाव हो सकता है।
1200 कंपनियां की गई सर्वे में शामिल
जीनियस कंसल्टेंट्स नें अपना यह सर्वे देशभर की 1200 कंपनियों पर किया था। सर्वे में सामने आया कि आदे से ज्यादा कंपनियां अपने कर्मचारीयों की सैलरी बढ़ाने के समर्थन में है। 59 प्रतिशत कंपनियों ने बताया कि वह कर्मचारियों की सैलरी बढ़ाने का विचार कर रही है।
READ MORE: हरिद्वार कुंभ: पीएम मोदी ने तोड़ी चुप्पी, बोले अब खत्म करो मेला
यह है 20 प्रतिशत कंपनियों का कहना
20 प्रतिशत कंपनीयों ने इस सर्वे में बताया कि वह सैलरी बढ़ांएगे लेकिन 5 प्रतिशत से भी कम। वहीं 2021 में 21 प्रतिशत कंपनियां सैलरी नहीं बढ़ाएंगी।
मिलगा फ्रेशर को भी मौका
इस सर्व में 43 प्रतिशत कंपनियों ने बताया कि वह फ्रैशर्स को मौका देना चाहते है। साथ ही 41 प्रतिशत कंपनियों का कहना था कि वह रिप्लेसमेंट हायरिंग मतलब अनुभवी कर्मचारियों को नौकरी देने की योजना बना रहे है।
यह कंपनियां की गई थी सर्वे में शामिल
इस सर्वे में एचआर, आईटी, आईटीईएस, बीपीओ सहित बैंकिंग एंड फाइनेंस, कंस्ट्रक्शन और इंजीनियरिंग, एजुकेशन, लॉजिस्टिक हॉस्पिटैलिटी, मीडिया, फार्मा, मेडिकल, पावर एंड एनर्जी, रियल एस्टेट जैसी कंपनियों को जीनियस कंसल्टेंट्स ने शामिल कीया था।
READ MORE: IPL 2021: विराट कोहली के साथ हुआ गजब का संयोग, जान कर रह जाओगे हैरान
बढ़ा रही है कंपनियां बजट
आर्थिक गतिविधियों में उम्मीद से ज्यादा तेजी से सुधार आने के साथ ही उपभोक्ता के विश्वास में बढ़ोतरी और बैहतर मार्जिन के वजह से कंपनियां वेतन बढाने के लिए अपने बजट को बढ़ा रही है। सर्वे के अनुसार 20 प्रतिशत कंपनियां इस साल दो अंको में वेतन बढ़ाने का विचार कर रही है। आप को बता दें कि 2020 में यह संख्या सिर्फ 12 प्रतिशत थी।