#RSMSSB_2021 : ग्राम विकास अधिकारी के 3687 पदों पर भर्ती

TISMedia@Career. 9 फरवरी को हुई कैबिनेट बैठक के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलौत ने ट्वीट करते हुए लिखा – ‘राजस्थान ग्रामीण सेवा के अधिकारियों के कैडर गठन और पदोन्नति के विषय पर राज्य सरकार द्वारा परीक्षण करवाया जा रहा है। विकास अधिकारियों की उचित मांगों का निस्तारण प्राथमिकता से किया जाएगा।‘ आगे कहा- ‘प्रदेश के ग्रामसेवकों की लंबे समय से चली आ रही पदोन्नति की मांग को स्वीकार करते हुए 9 फरवरी को हुई कैबिनेट बैठक में इसकी मंजूरी दे दी है, अब ग्रामसेवक बीडीओ के पद तक पदोन्नत हो सकेंगे। ग्राम सेवक पद का नाम परिवर्तित कर ग्राम विकास अधिकारी कर दिया गया है।‘

 

ग्राम सेवक के 2261 पदों के लिए राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड को अभ्यर्थना पहले से भिजवाई जा चुकी थी, साथ ही नवगठित पंचायत समितियों में और ग्राम पंचायतों में 2167 नवीन पदों के सृजन के प्रस्ताव को दी गई है स्वीकृति। जिन में ग्राम विकास अधिकारी के 1426 पद सहित विकास अधिकारी, अतिरिक्त विकास अधिकारी, कार्यालय सहायक, वरिष्ठ लिपिक, सहायक लेखा अधिकारी प्रथम और सहायक लेखा अधिकारी द्वितीय के 57-57 पद, कनिष्ठ अभियंता, कनिष्ठ लिपिक सहायक कर्मचारी के 114-114 पद कुल 2167 है। इस प्रकार ग्राम सेवक के लगभग 3600 पदों पर भर्ती हो सकती है।

शेक्षणिक योग्यता
अभ्यर्थी को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड / संस्थान से स्नातक डिग्री या इसके समकक्ष योग्यता प्राप्त होनी चाहिए। साथ ही आरएस-सीआईटी सर्टिफिकेट या कंप्यूटर में डिग्री या डिप्लोंमा होना चाहिए।
देवनागरी लिपी में लिखी गई हिंदी का कार्यसाधक ज्ञान और राजस्थानी संस्कृति का ज्ञान।

READ MORE : राजस्थान में 12वीं पास के लिए बंपर भर्ती, 16 फरवरी से करें आवेदन

आयु सीमा
अभ्यर्थी कि आयु 18 से 40 वर्ष होनी चाहिए। आरक्षित वर्गों के अभ्यर्थायों को नियमानुसार छूट प्रदान की जाएगी। (ऑफिशियल सुचना आने पर स्पष्ट किया जाएगा)

चयन प्रक्रिया
1. लिखित परीक्षा
2. दस्तावेज़ सत्यापन

एग्जाम पैटर्न
परीक्षा में 100 अंको के वस्तुनिष्ठ और बहुविकल्पीय प्रश्न पूछें जाएंगे। परीक्षा की अवधी 2 घंटे की होगी। गलत उत्तर पर 1/3 मार्क की निगेटिव मार्किंग होगी। परीक्षा में पास होने के लिए न्यूनतम 40 प्रतिशत अंक प्राप्त करने होंगे।

READ MORE : REET 2021 Date Extended: बी.एड कर चुके छात्रों क लिए 32000 पद कर रहे इंतजार…

सीलेबस
-राजस्थान भारत और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर करंट जीके
-राजस्थान भारत और विश्व भूगोल और प्राकृतिक संसाधन
-भारत और राजस्थान के विशेष संदर्भ के साथ कृषि और आर्थिक विकास
-इतिहास और संस्कृति भारत और राजस्थान
-साधारण मानसिक योग्यता तर्कशक्ति और विश्लेषणात्मक योग्यता
-हिंदी अंग्रेजी और गणित (10 वीं कक्षा स्तर तक)
-राज्य जिला तहसील और पंचायत स्तर पर राजस्थान में प्रशासनिक ढांचा कंप्यूटर का बुनियादी ज्ञान

आवेदन शुल्क
सामान्य – 650/- रु
औबीसी – 450/- रु
एससी / एसटी / पीडब्ल्यूडी 350/- रु

READ MORE : Delhi District Court में बम्पर भर्ती, 10वीं पास वालों को मिलेगी सरकारी नौकरी

ऐसे करें आवेदन
राजस्थान में जल्द ही ग्राम विकास अधिकारी कि भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया जाएगा। इसकी भर्ती
के लिए जल्द ही ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू की जाएगी। इसकी ऑफिशियल नोटिफिकेशन के लिए अभ्यर्थी समय-समय पर ऑफिशियल वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in देखते रहें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!