बारां कलक्टर का पीए निकला करोड़ों का मालिक, सम्पति देख एसीबी हैरान

बारां. कलक्टर इंद्रसिंह राव के पीए को 1.40 लाख की रिश्वत लेते एसीबी ने बुधवार को रंगे हाथ गिरफ्तार किया था। ( Baran Collector PA Trapped For Taking Bribe ) इसके बाद पीए महावीर नागर के घर पर सर्च अभियान चलाया। दस्तावेजों को खंगाले पर बेहिसाब सम्पति का खुलासा हुआ। एसीबी की अब तक की जांच में नागर के पास 7 प्लॉट, मकान और कई बैंक खाते भी मिले हैं। अब उसके बैंक खातों की भी जांच की जा रही है। एसीबी को आशंका है कि दूसरे शहरों में भी उसकी चल-अचल संपत्ति हो सकती है।

Read More: Kota : निर्माणाधीन फ्लाईओवर ढहने का मामला: मलबे में दबे घायल मजदूर का टूटा दम

एसीबी बारां के सीआई ज्ञानचंद ने बताया कि पीए नागर के घर पर की गई जांच में 7 भूखंड व मकान के कागज मिले हैं। इनकी कीमत करोड़ों में है। इसके अलावा, 8 बैंक खाते और उनके लॉकर भी मिले हैं। पीए महावीर नागर के पास कुल सात वाहन हैं। इसमें 2 ट्रैक्टर,1 कार व 2 बाइक है।
एसीबी की पूछताछ में पीए नागर ने बरामद रिश्वत की राशि में से 1 लाख रुपए जिला कलक्टर राव तथा शेष 40 हजार रुपए खुद के लिए लेना स्वीकार किया था। मामले में जिला कलक्टर इंद्रसिंह राव की संलिप्तता सामने आने पर सरकार ने उन्हें एपीओ कर दिया। एसीबी अधिकारी देर रात तक राव से पूछताछ कर रहे थे। बताया जा रहा है कि मामले में कलक्टर की गिरफ्तारी हो सकती है।

Read More: घूसखोर पीए का चौंकाने वाला खुलासा: ‘साहब’ के लिए ली थी रिश्वत, सरकार ने कलक्टर को किया निलंबित

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!