सौगात: पीजी के Equivalent होगी CA-CS की डिग्री, सीधे कर सकेंगे PHD
TISMedia@Education. यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन (UGC) ने चार्टर्ड अकाउंटेंसी की पढ़ाई कर रहें विद्यार्थियों के लिए लिया बड़ा फैसला। यूजीसी ने सीए / सीएस / आईसीडब्ल्यूए योग्यता को दी पोस्ट ग्रेजुएशन के समकक्ष मान्यता। इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट ऑफ इंडिया (ICAI) के अनिरोध पर लिया यूजीसी ने यह फैसला।
READ MORE: UPMRCL Recruitment 2021: मेट्रो में मिलेगी 1.60 लाख की सैलेरी, क्या आप तैयार है?
इंस्टीट्यूट का कहना है कि, यह न केवल उच्च अध्ययन के लिए चार्टर्ड अकाउंटेंट्स की मदद करेगा, बल्कि विश्व स्तर पर भारतीय सीए की गतिशीलता को भी सुगम बनाएगा।
आईसीएआई सीसीएम धीरज खंडेलवाल ने ट्वीट के जरिए कहा कि आईसीएआई की ओर से किए गए प्रतिनिधित्व के आधार पर यीजीसी ने सीए (CA),सीएस (CS) ओर आईसीडब्ल्यूए (ICWA) क्वालिफिकेशन को पीजी डिग्री के समकक्ष मान्यता दे दी है। यह हमारे पेशे के लिए एक बड़ी उपलब्धि है।
READ MORE: एग्जाम और इंटरव्यू के बिना ही मिलेगी यह नौकरी, तुरंत करो आवेदन
आईसीएआई एक वैधानिक निकाय है, जिसे एक्ट ऑफ पार्लियामेंट – द चार्टर्ड अकाउंटेंट्स एक्ट 1949 के तहत स्थापित किया गया था। वर्तमान में इस संस्था के साथ 3 लाख से अधिक सदस्य जिड़े हुए हैं। कोई स्टूडेंट 12वीं पास करने के बाद आईसीएआई एंट्रेंस एग्जाम के जरिए सीए फाउंदेशन कोर्स में एडमिशन ले सकता है।