TIS_Filmistan: Sushant Singh Rajput को अब मिलेगा ‘न्याय’
कोटा. बॉलीवुड एक्टर सुशांत सींह राजपूत के बारे में तो आप जानते ही होगे। उनकी संदिग्ध मौत के बारे में आप ने यूं तो काफी कहानीयां अब तक सुन ली होगी, मगर उनकी मौत की अनसुलझी कहानी पर आधारित फिल्म भी आने जा रही है। इस फिल्म का नाम ’न्याय: द जस्टिस’ रखा गया है और इसका टीजर रिलीज कर दिया गया है। इस फिल्म में दिवंतगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के किरदार को जुबेर अदा करते नजर आएंगे। साथ ही फिल्म में सुशांत के पिता के तौर पर असरानी नजर आएंगे। यह फिल्म 11 जून को सुशांत सिंह राजपूत को श्रद्धांजलि देते हुए रिलीज की जाएगी।
कैसे हुई सुशांत की मौत
विकास प्रोडक्शन के बेनर में बनी फिल्म ’न्याय: द जस्टिस’ का पोस्टर और टीजर रिलीज कर दिया गया है। सुशांत की मौत कैसे हुई इसी सवाल के इर्द गिर्द इस फिल्म की कहानी नजर आएगी। जिस के जवाब का इंतजार पूरा देश कर रहा है। 58 सेंकड के इस टीजर की शुरूआत ही एक ब्रेकिंग न्यूज से होती है।
टीजर की शुरूआत फैमस एक्टर महिंदर सिंह की अपने घर पर आत्महत्या करने की ब्रेकिंग न्यूज से होती है। टीजर में आप को सुशांत सिंह का पूरा केस नजर आएगा। साथ ही यह भी की किस तरह सुशांत केस में भारत की 3 सबसे बड़ी जांच एजेंसियां साथ में काम करती है और पता लगाने की कोशिश करती है की एक्टर ने आखिर आत्महत्या क्यों की?
READ MORE: TIS_Filmistan: डांस के दीवानों पर कोरोना का हमला, क्रू-मेमबर्स से लेकर अब जज भी हुए पॉजिटिव
सुशांत को श्रद्धांजलि
फिल्म के निर्देशक दिलीप गुलाटी ने बताया कि, ’’सुशांत की मृत्यु की खबर से मैं बहुत हैरान हो गया था। हालांकि मैं उन्हें व्यक्तिगत रूप से नहीं जानता, लेकिन हम सभी उनके लिए ऐसा महसूस किया जैसे कोई अपना चला गया हो। इस फिल्म के माध्यम से लोगों के बीच हम एक संदेश भेजना चाहते हैं कि अपना जीवन लेना सही बात नहीं है, हमेशा एक और विकल्प होता है। यह फिल्म उनके लिए एक श्रद्धांजलि है।’’
READ MORE: TIS_Filmistan: NCPCR ने ‘बॉम्बे बेगम्स‘ को भेजा नोटिस, आखिर क्या थी वजह
नजर आएंगे शक्ति कपूर, असरानी और भी कई कलाकार
फिल्म में जुबेर के. खान के साथ ईडी प्रमुख के तौर पर अमन वर्मा, सुशांत के पिता के किरदार में असरानी, एनसीबी के प्रमुख का किरदार शक्ति कपूर और एक्टर के पिता के वकील का किरदार अनंत जोग निभाते नजर आएंगे। वहिं मुंबई के कमिश्नर का किरदार निभाते अनवर फतेहण नजर आएंगे। सुधा चंद्रन सीबीआई चीफ का किरदार अदा करती दिखाई देंगी