IPL 2021: उम्र और फिटनेस को लेकर यह क्या बोल गए धोनी

मैच के बाद धोनी ने बयां किया अपना दर्द, बढ़ती उम्र के साथ फिटनेस बरकरार रखना है चुनौतीपूर्ण

कोटा. आईपीएल 2021 के 12वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) ने राजस्थान रॉयल्स (आरआर) को 45 रन के साथ हराया। राजस्थान ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी की और चेन्नई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 188 रन बनाए। चेन्नई सुपर किंग्स की शानदार गेंदबाजी के आगे राजस्थान की टीम नर्धारित 20 ऑवर में 9 विकेट गंवाकर 143 रन बना पाई। राजस्थान की ओर से केवल जोस बटलर को छोड़कर कोई बड़ी पारी के लिए टीक ना सका। पिछले तीन मैचों में यह चेन्नई की दूसरी जीत है। चेन्नई चार अंको के साथ अब दूसरे नंबर पर है। चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने राजस्थान को हराने के बाद उम्र बढ़ने और फिटनेस को लेकर बड़ी बात कही।

klik på dette link nu

osterreichische-apotheke.com

READ MORE: रिटायरमेंट के बाद भी क्रिकेट में कहर ढा रहे जयवर्धने और फ्लेमिंग

क्या करन है सबसे बेस्ट
राजस्थान को हराने के बाद कैप्टन कूल धोनी ने कही यह बात कि, “मैं हमेशा देखता हूं कि किसी भी समय क्या करना सबसे बेस्ट रहेगा। दीपक चाहर और सैम करन ने पॉवरप्ले में अच्छी गेंदबाज़ी की। हालांकि, दीपक की नक्कल गेंद के साथ थोड़ी मिसकैलकुलेशन रही। वह फुल व स्विंग गेंदबाज़ी कर सकते थे। धोनी ने पिच को लेकर कहा कि एक अच्छी शुरुआत महत्वपूर्ण थी। यहां तक कि गीली गेंद भी घूम रही थी। मुझे वास्तव में जोस बटलर के रिवर्स स्वीप खेलने से कोई परेशानी नहीं। यदि गीली गेंद टर्न हो रही थी तो सूखी गेंद के मुड़ने की संभावना अधिक होती।“

READ MORE: IPL 2021: विराट कोहली के साथ हुआ गजब का संयोग, जान कर रह जाओगे हैरान

उम्र बढ़ने और फिट रहने पर कैप्टन कूल का कहना
साथ ही धोनी ने बताया कि, “हमारे पास मोईन अली जैसे खिलाड़ी हैं, जो ना सिर्फ विकेट ले रहे बल्कि रन भी बना रहे हैं। खुशी है कि हमने 180 का स्कोर बनाया, लेकिन मुझे लगता है कि हमारा स्कोर थोड़ा और बड़ा हो सकता था। मैंने शुरुआत में जो 6 गेंदें खेलीं, वो किसी अन्य मुकाबले में हमें महंगी पड़ सकती हैं।“ साथ ही धोनी यह स्वीकारते हुए बोले कि, “उम्र बढ़ने के साथ फिटनेस बरकरार रखना आसान नहीं है। उम्र का बढ़ना और फिट रहना, ये दो बेहद मुश्किल चीजें हैं! जब आप खेल रहे होते हैं तो नहीं चाहते कि कोई आपको अनफिट कहे। मुझे युवाओं की बराबरी करनी होती है। यह हमेशा चुनौतीपूर्ण होता है।“

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!