कोरोना वैक्सीन लगवाने वाली इन महिलाओं की उम्र जानकर रह जायेंगे दंग

TISMedia@National_Desk. कोरोना वैक्सीन को लेकर सियासी पैंतरेबाजी तो आप कई महीनों से देख ही रहे होंगे। वैक्सीन लगवाए बिना वीडियो वायरल करने वाले ड्रामेबाज एमपी की सफाई भी सुन ली होगी, लेकिन क्या आप जानते हैं कि साइड इफेक्ट के खौफ को परे धकेल वैक्सीन लगवाने के लिए आगे आने वाले बुजुर्गों की उम्र क्या है? बड़ी बात यह कि इस मामले में रिकॉर्ड बनाने वाली वह महिलाएं हैं कोन?

मिलिए, दादी राम दुलैया से… उत्तर प्रदेश के उरई जिले में जालौन ब्लॉक के वीरपुरा गांव के नत्थू निरंजन की पत्नी… यूं तो इनकी उम्र रिकॉर्ड में 109 साल ही दर्ज है, लेकिन इनके बेटे मुलायम सिंह दावा करते हैं कि दादी राम दुलैया पूरे 115 साल की हैं। खैर अब दादी 109 साल की हों या 115 साल की…दादी ने इस उम्र में जो कर दिखाया है वह कोरोना के बाद अब वैक्सीन के साइड इफेक्ट्स से खौफजदा लोगों के लिए जिंदा मिसाल है। राम दुलैया ने इस उम्र में वैक्सीन लगवाकर न सिर्फ दुनिया भर में एक कीर्तिमान स्थापित किया है, बल्कि लोगों को वैक्सीन लगवाकर कोरोना महामारी से लड़ने की प्रेरणा भी दी है।

READ MORE: विधानसभा : भाजपा विधायक का सवाल- भ्रष्टाचार का आरोपी Doctor कैसे बना बूंदी CMHO

वैक्सीन लगवाने सीएचसी पहुंचीं
जालौन के अपर जिलाधिकारी प्रमिल कुमार ने बताया कि दादी राम दुलैया को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लगाने के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम 18 मार्च को उनके घर से सीएचसी पर लाई थी। दादी को वैक्सीन लगाने के बाद करीब एक घंटे तक चिकित्सकों की निगरानी में रखा गया। इस दौरान जब वह पहले जैसी ही स्वस्थ दिखीं तब जाकर उन्हें घर भेजा गया। जिस वक्त दादी वैक्सीन लगवा रहीं थी सदर विधायक गौरीशंकर वर्मा, एडीएम प्रमिल कुमार सिंह, सीएमओ ऊषा सिंह और नगर पालिका अध्यक्ष गिरीश कुमार गुप्ता पूरे समय वहीं मौजूद रहे। वैक्सीन लगने के बाद सभी ने दादी को मालाओं से लाद दिया।

कामेश्वरी ने भी किया प्रेरित
दादी राम दुलैया से पहले मंगलवार को बेंगलुरु में 103 साल की बुजुर्ग महिला जे. कामेश्वरी ने भी कोरोना वैक्सीन लगवाई। जिसके बाद देश भर में उनकी तस्वीरें वायरल होने लगी थी। जे कामेश्वरी ने बताया था कि उनके इलाके के लोग कोरोना वैक्सीन को लेकर असमंजस में थे। इसी संशय को दूर करने के लिए उन्होंने वैक्सीन लगवाने का फैसला किया था। जे. कामेश्वरी के वैक्सीन लगवाने के बाद बेंगलूरू में वैक्सीनेशन का ग्राफ अचानक बढ़ गया।

READ MORE: राजस्थान में महिलाएं ही नहीं मासूम बच्चियां भी महफूज नहीं, इस्तीफा दें गहलोत

दुल्फी अम्मा का भी जवाब नहीं
मार्च का महीना सच कहें तो आधी आबादी के नाम रहा। 11 मार्च को उत्तराखंड के रामनगर में 105 साल की दादी दुल्फी देवी ने भी कोरोना वैक्सीन लगवा कर सभी को चौंका दिया। पीरुमदारा गांव की रहने वाली दादी दुल्फी देवी ठीक से सुन तक नहीं पाती, लेकिन जैसे ही उन्हें कोरोना वैक्सीन लगा वह खुशी से झूम उठीं। इतना ही नहीं उन्होंने वैक्सीन लगाने वाली डॉक्टर अर्चना कौशिक के साथ सेल्फी भी खींची। दादी दुल्फी वैक्सीन लगवाने के बाद एकदम तंदरुस्त हैं और अब पूरे गांव को वैक्सीन लगवाने के लिए घर के बाहर बैठ गई हैं। वह कहती हैं कि जब तक सभी को वैक्सीन नहीं लग जाएगी वह उन्हें प्रेरित करती रहेंगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!