जयपुर-जोधपुर में कोरोना का नया रिकार्ड, कोटा में 241 पॉजिटिव और 3 की मौत

कोटा. राजस्थान में कोरोना का कहर बढ़ता ही जा रहा है। ( Corona outbreak in Rajasthan ) बेकाबू वायरस लगातार जिंदगियां निगल रहा है। मृतकों की संख्या में भी इजाफा जारी है। शुक्रवार को हाड़ौती में 321 कोरोना पॉजिटिव मिले। जबकि, इसमें 241 पॉजिटिव कोटा के हैं। वहीं, एक ही दिन में जयपुर में सर्वाधिक 643 और जोधपुर में 531 कोरोना संक्रमित मिले हैं। हाड़ौती की बात की जाए तो कोटा में 241, बूंदी में 39, झालावाड़ में 9 एवं बारां में 32 जने पॉजिटिव मिले हैं।जयपुर व जोधपुर में कोरोना मरीजों का बढ़ता ग्राफ सरकार व चिकित्सा विभाग के लिए बड़ी चुनौती बना है। कोरोना रोकने के लिए सरकार द्वारा उठाए सभी प्रयास नाकाफी साबित हो रहे हैं। इसके अलावा अजमेर, अलवर, बीकानेर, भीलवाड़ा, कोटा तथा उदयपुर में भी पॉजिटिव मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है।

Read More: राजस्थान में कोरोना हुआ बेकाबू, कोटा में फिर लगी धारा 144, पढि़ए, कितने महीने रहेगा असर

जयपुर के झोटवाड़ा व मानसरोवर में ज्यादा संक्रमित
जयपुर में झोटवाड़ा व मानसरोवर क्षेत्र में नए पॉजिटिव मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। झोटवाड़ा में शुक्रवार को सर्वाधिक 36 नए पॉजिटिव व मानसरोवर में 34 मरीज मिले। प्रताप नगर में नए 33 मरीजों के साथ ही यहां भी कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है। अजमेर रोड, जगतपुरा, दुर्गापुरा, जवाहर नगर, सांगानेर, सोडाला व वैशाली नगर में भी नए मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है।

Read More: वर्दी पर भारी पड़ी अय्याशी, सब इंस्पेक्टर बना गोल्ड लूट का सरगना, पढि़ए, बेहद चौंकाने वाला खुलासा

18 लोगों की मौत
राजस्थान में शुक्रवार शाम तक गुजरे 24 घंटों में 32 जिलों में 3093 नए संक्रमित मरीजों के साथ विभिन्न अस्पतालों में कोविड-19 का उपचार ले रहे 18 मरीजों ने दम तोड़ दिया। केवल करौली एकमात्र ऐसा जिला रहा, जहां कोई नया संक्रमित नहीं मिला। इसके बाद कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 2 लाख 60 हजार 40 पर पहुंच गया है। जबकि, विभिन्न अस्पतालों में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा भी बढ़कऱ 2255 तक पहुंच गया। प्रदेश में शुक्रवार शाम तक अजमेर में 4, कोटा में 3, जयपुर, जोधपुर व उदयपुर में 2-2 तथा बीकानेर, चूरु, दौसा, पाली व सीकर जिले के 1-1 मरीजों की मौत हो गई। बीते 24 घंटों में शाम तक जयपुर व जोधपुर के अलावा अजमेर में 290, कोटा में 241, अलवर में 147, उदयपुर में 127, बीकानेर में 104, भीलवाड़ा में 101 नए मरीजों की वृद्धि हुई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!