#Video: विंग कमांडर अभिनंदनः पाकिस्तान ने जारी किया दो साल पुराना वीडियो, 2 मिनट के वीडियो में 14 कट
पाकिस्तान ने एडीटिड वीडियो से फिर शुरू किया शांति का प्रोपगैंडा
TISMedia@Delhi. 27 फरवरी 2019… पाकिस्तानी विमानों को खदेड़ते हुए भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान पाकिस्तान की सीमा में जा पहुंचे थे… जहां उन्हें पाकिस्तानी सेना ने धर दबोचा था… हालांकि महज दो दिनों बाद ही पाकिस्तान सेना इस जांबाज को छोड़ने के लिए मजबूर हो गई थी…। आज विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान की रिहाई की दूसरी साल गिरह है… इस मौके पर अभिनंदन का एक वीडियो सामने आया है। पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक इस वीडियो को पाकिस्तानी सेना ने जारी किया है। आखिर क्या है इस वीडियो में? यह सुनने से पहले यह जानना जरूरी है कि आखिर पाकिस्तान का यह नया प्रोपगैंडा है क्या…?
Watch Videos: विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान का वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें
आप यह जानकर हैरत में पड़ जाएंगे कि विंग कमांडर का दो साल पुराना बताया जा रहा यह नया वीडियो महज 2 मिनट 5 सेकेंड का है। जिसमें भी एक दो नहीं पूरे 14 कट लगे हुए हैं। यानि हर 8 सेंकंड बाद एक कट… इशारा साफ है कि पाकिस्तान को अपना उल्लू सीधा करने के लिए जांबाज अभिनव के वीडियो के बेइंतहा कटाई छंटाई करनी पड़ी। बावजूद इसके वीडियो में लगाए गए सारे कट एकदम साफ नजर आ रहे हैं।
महान बनने की कोशिश
पाकिस्तान को दो बार धूल चटाने वाले हिंदुस्तानी सेना के सेवानिवृत कर्नल रघुराज सिंह हाड़ा अभिनंदन के इस वीडियो को “प्रोपगैंडा वीडियो” करार देते हुए कहते हैं कि यह वीडियो पुराना ही है। क्योंकि इसे नया साबित करने के लिए पाकिस्तान को हर आठ सेकंड में एक कट लगाना पड़ा है। इतनी सारी एडिटिंग के बाद जारी किए गए इस वीडियो को देख-सुनकर आसानी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह नापाक पाकिस्तान ने खुद को पाक-साफ साबित करने के लिए जारी किया है। इस वीडियो में पाकिस्तान खुद को दुनिया के सामने महान बताने की कोशिश कर रहा है।
प्रोपगैंडा की जरूरत क्या पड़ी
कर्नल(सेवानिवृत) रघुराज सिंह हाड़ा वीडियो पर सवाल खड़े करते हुए कहते हैं कि आखिर दो साल बाद इस वीडियो को जारी करने की जरूरत क्या थी? आखिर यह सब करके पाकिस्तान दिखाना क्या चाहता है तो इसका जवाब है कि वह दुनिया के सामने अपनी छवि सुधारने की कोशिश कर रहा है। नहीं तो बार-बार हमला करने के बाद शांति की बात करके इस वीडियो से कुछ भी साबित नहीं होता। भारत से रिश्तों को लेकर पाकिस्तान की मंशा शक के घेरे में है। जिसके चलते वह दुनिया को यह बताना चाहता है कि उसकी तरफ से शांति के लिए कोशिशें हो रही हैं।
क्या कह रहे हैं अभिनंदन
विंग कमांडर अभिनंदन के इस वीडियो में वह कह रहे हैं ‘ऊपर से नीचे आते वक्त पैराशूट से मैंने दो मुल्क देखे। दोनों में मुझे फर्क पता नहीं चला। दोनों एक जैसे खूबसूरत हैं। जब मैं नीचे गिरा तो मुझे पता ही नहीं चला कि मैं पाकिस्तान में हूं या अपने देश हिंदुस्तान में। दोनों मुल्क एक जैसे ही लगे। मुझे चोट लगी थी। काफी गहरी और मैं हिल नहीं पा रहा था। मैंने कोशिश की यह जानने की कि मैं कहां हूं। जब मुझे पता चला कि मैं अपने मुल्क में नहीं हूं तो मैंने भागने की कोशिश की। मेरे पीछे लोग आए थे और उनका जोश काफी ऊंचा था और वे चाहते थे कि मुझे पकड़ लें। तभी पाकिस्तानी आर्मी के दो जवान आए, उन्होंने मुझे पकड़ा और बचाया।
पाक सेना की तारीफ!
अभिनंदन इस वीडियो में पाकिस्तानी सेना की तारीफ करते हुए दिखाई दे रहे हैं। वह दोनों देशों के बीच अमन की बात करते हुए कहते हैं कि ‘पाक सेना प्रोफेशनल है। मैं उनकी शिष्टता से बहुत प्रभावित हूं। लड़ाई तब होती है, जब अमन नहीं होता। मुझे नहीं पता कि अमन लाने के लिए क्या करना चाहिए? मुझे पता है कि अमन होना चाहिए। मुझे ऐसी कोई वजह नहीं दिखती कि हम किसी शत्रुता के साथ आगे बढ़ें। मैं चाहता हूं कि अमन रहे। हमारे देश में और हम अमन में रह सकते हैं।’
जमकर उड़ रहीं खिल्लियां
सोशल मीडिया पर पाकिस्तान के इस प्रोपगैंडा वीडियो की जमकर खिल्लियां उड़ रही हैं। हिंदुस्तानी ही नहीं पाकिस्तानी व्यूअर्स तक पाकिस्तानी सेना की इस चाल पर जमकर मीम बना रहे हैं। गौरतलब है कि वीडियो सामने आने से पहले पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने ट्वीट कर कश्मीर का मुद्दा उठाया था। जिसमें उन्होंने कहा था कि शांति की दिशा में आगे बढ़ने और विवाद सुलझाने की जिम्मेदारी अब भारत की है। इमरान के इस ट्वीट और अभिनंदन के नए वीडियो को पाकिस्तान के इसी प्रोपगैंडा से जोड़कर देखा जा रहा है। अभिनंदन के इस नए वीडियो पर सबसे ज्यादा लोकप्रिय मीम तो यही है…. 125 सेकंड का वीडियो 14 कट, अब एडीटर भी हम ही भेजें क्या?