पाकिस्तानी करीम के लिए BSF बनी ‘बजरंगी भाईजान’

जोधपुर. पाकिस्तानी करीम के लिए भारतीय सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) बजरंगी भाईजान बन गई। सेना ने करीम को दुलार किया, खाना खिलाया और फिर शाम को उसे अपने वतन भेज दिया। भारतीय सेना के हौसले ही नहीं दिल भी बहुत बड़ा जो है। दरअसल, पाकिस्तान के नागरपारकर तहसील निवासी 8 वर्षीय करीम बकरियां चराता हुआ रास्ता भटक गया और गलती से बाड़मेर में पाकिस्तान से सटी सीमा पर पहुंच गया।

Read More : कलेजे के टुकड़े पर आई आंच तो मौत से लड़ पड़ी गर्भवती मां, भगवान बनकर पहुंची खाकी

शुक्रवार शाम करीब पांच बजे गश्त पर पहुंची बीएसएफ टीम ने भारतीय सीमा में बैठे बच्चे को रोता हुआ देखा। इस पर जवानों ने उससे रोने की वजह पूछी लेकिन वह सहमा हुआ था, इसलिए कुछ नहीं बता पा रहा था। जवान बच्चे को अपने साथ चौकी ले गए। उसे दुलार किया और खाना खिलाया। फिर प्यार से बच्चे से उसके बारे में पूछा तो उसने अपना नाम करीब बताया। वह पाकिस्तान के थारपारकर जिले के नागरपारकर तहसील का रहने वाला है। उसके पिता का नाम दमन खान है। बकरियां चराते हुए वह रास्ता भटक गया और भारतीय सीमा में पहुंच गया।

Read More : मुंबई का ड्रग माफिया पुलिस रिमांड में उगलेगा चौंकाने वाले राज

बीएसएफ ने 2 घंटे में करीम को अपने वतन भेज दिया
बीएसएफ अधिकारियों ने तुरंत पाकिस्तानी रेंजर्स को मामले की सूचना देकर शाम सात बजे फ्लैग मीटिंग की। इस मीटिंग में करीम को रेंजर्स के हवाले कर दिया गया। यहां से जाते समय करीम बहुत खुश नजर आ रहा था और पीछे मुड़कर बार-बार भारतीय सेना के जवानों को देख रहा था। उसने हाथ हिलाकर सेना का शुक्रिया अदा किया।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!