2 जुलाई: दिन जब नेताजी सुभाष चंद्र बोस को विद्रोह भड़काने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया

TISMedia@कोटा. 2 जुलाई… आज ही के दिन बंगाल के अंतिम नवाब सिराजुद्दौला की प्लासी की लड़ाई में हार के बाद हत्या… आज ही का था दिन जब मैसूर के सुल्तान हैदर अली और अंग्रेज सेना में पोर्टो नोवो (अब परंगिपेत्तई) का युद्ध हुआ… आज ही के दिन भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण विभाग की स्थापना हुई… आज ही का था दिन जब सुभाषचन्द्र बोस को विद्रोह भड़काने के आरोप में ब्रिटिश सरकार ने कोलकाता में गिरफ्तार कर लिया… आज ही के इतिहास में दर्ज है भारत की प्रधानमत्री इंदिरा गांधी और पाकिस्तान के राष्ट्रपति जुल्फिकार अली भुट्टो का शिमला समझौते पर हस्ताक्षर करना… आज ही के दिन स्वदेश निर्मित परमाणु बिजली केंद्र की पहली इकाई के निकट कलपक्कम में काम करना शुरू किया… आज ही के दिन से पूरे भारत में हेपेटाइटिस सी की जांच को अनिवार्य कर दिया गया…
भारत के इतिहास में आज का दिन
1757 – बंगाल के अंतिम नवाब सिराजुद्दौला की प्लासी की लड़ाई में हार के बाद हत्या।
1781 – मैसूर के सुल्तान हैदर अली और अंग्रेज सेना में पोर्टो नोवो (अब परंगिपेत्तई) का युद्ध हुआ।
1916 – भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण विभाग की स्थापना हुई।
1940 – सुभाषचन्द्र बोस को विद्रोह भड़काने के आरोप में ब्रिटिश सरकार ने कोलकाता में गिरफ्तार कर लिया।
1972 – भारत की प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी और पाकिस्तान के राष्ट्रपति जुल्फिकार अली भुट्टो ने शिमला समझौते पर हस्ताक्षर किए।
1983 – स्वदेश निर्मित परमाणु बिजली केंद्र की पहली इकाई ने मद्रास के निकट कलपक्कम में काम करना शुरू किया।
2002 – पूरे भारत में हेपेटाइटिस सी की जांच को अनिवार्य कर दिया गया।
READ MORE: बड़ी खबर: सप्ताह में सिर्फ 40 घंटे करना होगा काम, देश में जल्द लागू होंगे नए श्रम कानून
विश्व के इतिहास में आज का दिन
1777 – अमेरिका के वोरमोंट शहर में दास प्रथा की समाप्ति।
1897 – इतालवी वैज्ञानिक गुगलेल्मो मारकोनी को लंदन में रेडियो का पेटेंट मिला।
1911 – अमेरिका ने कोलंबिया के साथ राजनयिक संबंधों को समाप्त कर वहां के वाणिज्य दूतावास को भी बंद किया।
1962 – पहला वॉलमार्ट स्टोर कारोबार के लिए रोजर, अर्कंसास में खोला गया।
1990 – सऊदी अरब में मक्का-मीना में भगदड़ से 1,426 हज यात्रियों की मौत।
2002 – स्टीव फोसेट गुब्बारे के जरिए दुनिया का भ्रमण करने वाले पहले व्यक्ति बने।
2010 – कांगो में टैंकर ट्रक विस्फोट में 230 लोगों की मौत हो गई।
2015 – फिलीपींस में 220 यात्रियों से भरी नौका डूबने से 62 लोगों की मौत।