8 मई: दिन जब कलकत्ता में भारती विश्वविद्यालय की हुई स्थापना

कोटा. 8 मई… आज ही के दिन नवाब मीर कासिम का हुआ निधन… आज ही का था दिन जब प्रसिद्ध क्रांतिकारी तथा गांधीवादी कार्यकर्ता गोपबन्धु चौधरी का हुआ जन्म… आज ही के दिन जन्म हुआ प्रसिद्ध गायिका गिरिजा देवी का… आज ही के दिन के इतिहास में दर्ज है महात्मा गांधी का ब्रिटिश शासन के खिलाफ 21 दिन का उपवास रखना… आज ही का था जब चंद्रनगर को पश्चिम बंगाल राज्य में शामिल किया गया… आज ही के दिन स्थापना की गई कलकत्ता में रवीन्द्र भारती विश्वविद्यालय की… और आज ही का था दिन जब 2000 में भारतीय मूल के लॉर्ड स्वराजपाल ब्रिटेन के चौथे सबसे बड़े विश्वविद्यालय ब्रिटिश यूनिवर्सिटी के कुलपति बने…

भारत के इतिहास में आज का दिन
1777 – बंगाल के नवाब मीर कासिम का निधन।
1895 – प्रसिद्ध क्रांतिकारी तथा गांधीवादी कार्यकर्ता गोपबन्धु चौधरी का जन्म।
1929 – प्रसिद्ध ठुमरी गायिका गिरिजा देवी का जन्म।
1933 – महात्मा गांधी ने ब्रिटिश शासन के खिलाफ 21 दिन का उपवास रखा।
1954 – चंद्रनगर को पश्चिम बंगाल राज्य में शामिल किया गया।
1962 – कलकत्ता (अब कोलकाता) में रवीन्द्र भारती विश्वविद्यालय की स्थापना हुई।
2000 – भारतीय मूल के लॉर्ड स्वराजपाल ब्रिटेन के चौथे सबसे बड़े विश्वविद्यालय ब्रिटिश यूनीवर्सिटी के कुलपति बने।
2010 – छत्तीसगढ़ में नक्सली हमले में सीआरपीएफ के आठ जवान शहीद हुए।

READ MORE: राजस्थान : कोरोना से 24 घंटे में 164 लोगों की मौत, 18231 नए पॉजिटिव

विश्व के इतिहास में आज का दिन
1360 – अंग्रेजों और फ्रांसीसियों ने ब्रिटिग्नी समझौते पर हस्ताक्षर किये।
1541 – हरनांदो डे सोटो ने मिसीसिपी नदी की खोज की।
1847 – रॉबर्ट डब्ल्यू. थॉम्पसन ने रबर टायर का पेटेंट करवाया।
1871 – ब्रिटेन और अमेरिका के बीच समझौते के बाद अलबामा विवाद समाप्त हुआ।
1886 – कोल्ड-ड्रिंक कोकाकोला का उत्पादन शुरू हुआ।
1921 – स्वीडन ने फांसी की सजा को खत्म किया।
1945 – जर्मनी ने मित्र राष्ट्रों की सेनाओं के समक्ष आत्मसमर्पण किया।
1980 – विश्व स्वास्थ्य संगठन ने चेचक (स्मॉलपॉक्स) के उन्मूलन की घोषणा की।

READ MORE: Kota पहुंची ऑक्सीजन एक्सप्रेस, 2 दिन में कोचिंग सिटी को मिली 43 मीट्रिक टन Oxygen

1999 – बेलग्राद स्थित चीनी दूतावास पर नाटो ने हमला किया।
2004 – श्रीलंका के मुरलीधरन ने 521 विकेट लेकर सर्वाधिक टेस्ट विकेट लेने का रिकार्ड बनाया।
2006 – अमेरिका ने पाकिस्तान को आधुनिकतम पारम्परिक शस्त्र प्रणाली देने पर राजी हुआ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!