JEE MAIN 2021: मोशन के 2 विद्यार्थियों ने फिजिक्स और मैथ में हासिल किये 100 में से 100 अंक

जेईई मेन 2021 तीसरे सत्र का परिणाम: आयुष अग्रवाल और ओम अग्रवाल  ने किया 99.997 पर्सेन्टाइल स्कोर

TISMedia@Kota नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने जेईई-मेन 2021 के तीसर सत्र का परिणाम जारी कर दिया है। शुक्रवार देर रात घोषित किए गए नतीजों में मोशन एजुकेशन के कुल 1376 बच्चो ने 95 पर्सेटाइल और 670 से ज्यादा बच्चो ने 99 पर्सेटाइल से ऊपर स्कोर किया। इसके साथ ही 63  से ज्यादा बच्चो ने 99.5 पर्सेटाइल से ऊपर स्कोर किया । कुल 4123 बच्चो में से 1376 बच्चो ने 95 पर्सेंटाइल से ज्यादा स्कोर किया है।
मोशन एजुकेशन के निदेशक नितिन विजय  ने कहा कि एक बार फिर से सबसे ज्यादा सलेक्शन रेश्यो देकर मोशन एजुकेशन ने अपनी सफलता का परचम लहराया है। मोशन एजुकेशन हमेशा से ही बेस्ट सिलेक्शन रेश्यो देते आया है और इतनी विषम परिस्थितियों के चलते भी मोशन ने इस बार फिर से अपने कथन ‘‘हमारा विश्वास हर विद्यार्थी है खास‘‘ को सिद्ध कर ही दिया । कोचिंग ऑफलाइन हो या ऑनलाइन मोशन के सिलेक्शन रेश्यो का कोई तोड़ नहीं। मोशन एजुकेशन के निदेशक नितिन विजय  ने बताया कि मोशन के स्टूडेंट्स ने एक बार फिर नए कीर्तिमान स्थापित किए हैं। छात्र आयुष अग्रवाल और ओम अग्रवाल ने 99.997  पर्सेन्टाइल से अधिक स्कोर किया है। आयुष और मुदित ने फिजिक्स और मैथ्स में 100 में से 100 अंक अर्जित किये। मोशन के 9 विद्यार्थियों ने 99.95 पर्सेन्टाइल से ऊपर हासिल किए है।
टॉपर्स टॉक 
उत्तरप्रदेश के रहने वाले अनीता अग्रवाल व मुकेश अग्रवाल के पुत्र आयुष अग्रवाल का कहना है की मैने एनसीईआरटी सिलेबस और जेईई मेन के विशेष टॉपिक्स पर ज्यादा फोकस किया। जेईई की तैयारी में मुझे मोशन की एक्सपर्ट फैकल्टीज व स्टडी मैटेरियल का काफी सपोर्ट मिला। वही अव्वल आने वाला ओम अग्रवाल उड़ीसा से  है। माता-पिता मंजू अग्रवाल व कमल अग्रवाल का कहना है कि हमेशा से हम चाहते थे की हमारा बेटा जेईई में सेलेक्ट हो और मोशन की वजह से यह सपना पूरा हुआ और सिर्फ सेलेक्ट ही नहीं हुआ उसने टॉप भी किया।

तीनो सब्जेक्ट्स में मारी सेंचुरी 
मोशन के 6 विद्यार्थियों ने फिजिक्स में 100, 5 विद्यार्थियों ने मैथ्स में 100 और 2 ने केमिस्ट्री में 100 अंक प्राप्त किये। जिसमे छात्र आयुष अग्रवाल, ओम अग्रवाल,  मुदित गुप्ता, भावेश गुरनानी, संकेत सिंह, हर्ष पुनिया, श्रीजा कुमार, टोनी सिंह, करण गोदारा, पदमाक्ष मिश्रा और रोहित चोपड़ा शामिल है। विद्यार्थियों के बेहतर सलेक्शन पर मोशन कोचिंग में विद्यार्थियों में खुशी का माहौल है। मोशन के निदेशक नितिन विजय, सह निदेशक राम रतन द्विवेदी और अमित वर्मा व सीनियर फैकल्टी ने चयनित छात्र-छात्राओं को बधाई दी । इस मौके पर नितिन विजय ने छात्रों से कहा कि निरंतर कठिन परिश्रम करने से सफलता अवश्य मिलती है। रिजल्ट्स का एनालिसिस अभी भी जारी है आशा है की मोशन के विद्यार्थी इसी तरह से सफलता के नए आयामों को छूते जाएंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!