चिरंजीवी बीमा करवाओ और कोटा के इन अस्पतालों में मुफ्त इलाज पाओ

कोटा. 850 रुपए में मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा करवाने पर आपको कोटा जिले के सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में 5 लाख तक का मुफ्त इलाज मिल सकेगा। योजना में रजिस्ट्रेशन करवाने को लोगों में काफी उत्साह देखने को मिला। कोविड माहामारी में मुख्यमंत्री की यह पहल लोगों को राहत पहुंचा रही है। योजना के तहत जिले में 17 सरकारी व 6 प्राइवेट हॉस्पिटल को चिन्हित किया गया है। इन अस्पतालों में पंजीकृत परिवारों को योजना का लाभ मिलना शुरू हो गया है। सरकार ने योजना में पंजीकरण की अंतिम तिथि बढ़ाकर 31 मई कर दी है ताकि, ज्यादा से ज्यादा लोगों को योजना का लाभ मिल सके।

Read More : जज्बा : ठीक से खड़े भी नहीं हो सकते फिर भी जिंदगी बचाने कई किमी पैदल चला ये अधिकारी

योजना के तहत अब तक 23 हॉस्पिटल हो चुके चिन्हित
जिला कलक्टर उज्जवल राठौड़ ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा जिलेवासियों को बेहतर इलाज के लिए यह योजना शुरू की है। जिन लोगों ने 30 अप्रेल तक पंजीकरण करवा लिया है। उन्हें मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ 1 मई से मिलना शुरू हो गया है। जिले में अब तक कुल 23 चिकित्सा संस्थान पंजीकृत हो चुके हैं।

शहर के इन सरकारी अस्पतालों में मिलेगा योजना का लाभ
-न्यू मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय
-एमबीएस चिकित्सालय
-जेकेलोन मातृ एवं शिशु चिकित्सालय
-जिला अस्पताल रामपुरा
-दादाबाड़ी (सीएचसी)
-भीमगंजमंडी (सीएचसी)

Read More : कोरोना काल में अस्पताल से लेकर पुलिस कंट्रोल रूम तक फुल, जब्त वाहनों को छुड़ाने लग रही भीड़

ये हैं ग्रामीण हॉस्पिटल
रामगंजमण्डी, मोड़क, सुकेत, चेचट, इटावा, खातौली, सांगोद, कनवास, कैथून, मण्डाना और सुल्तानपुर सीएचसी में मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा का लाभ मिलेगा।

इन प्राइवेट अस्पतालों में मिलेगा मुफ्त इलाज
-महावीर ईएनटी हॉस्पिटल महावीर नगर तृतीय
-कोटा हार्ट हॉस्पिटल तलवंडी
-ओपेरा हॉस्पिटल इन्द्र विहार
-मेवाड़ हॉस्पिटल विज्ञान नगर
-शांति हॉस्पिटल श्रीनाथपुरम
-वर्धमान हॉस्पिटल पुलिस स्टेशन के पास महावीर नगर

Read More : उत्तर प्रदेशः गांव कस्बों में खिसकी भाजपा की जमीन, पंचायत चुनाव में हारी अयोध्या, मथुरा और काशी

मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना से जुड़े व्यक्तियों को सामान्य बीमारियों में 50 हजार और गंभीर बीमारी में 4.50 लाख का इलाज निशुल्क उपलब्ध करवाया जाता है। इस योजना में लाभार्थी के भर्ती होने से 5 दिन पूर्व, व डिस्चार्ज होने के 15 दिन बाद तक का खर्चा शामिल किया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!