भीषण सड़क हादसा: टोल प्लाजा के पास बजरी से भरे ट्रेलर ने मारी सीमेंट बुलकर को टक्कर, 4 घायल
TISMedia@कोटा. सोमवार को शहर के कुन्हाड़ी थाना क्षेत्र में नेशनल हाइवे-72 पर हैंगिंग ब्रिज के पास एक भीषण सड़क हादसा हो गया। सकतपुरा टोल प्लाजा पर तेज गति से आ रहे बजरी से भरे ट्रेलर ने सड़क पर खड़े सीमेंट के बुल्कर को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयंकर थी कि दोनों वाहनों के आगे के हिस्से बुरी तरह क्षतिग्रस्त होने के साथ ही बुल्कर आगे खड़े ट्रेलर से जा टकराया। हादसे में दोनों वाहनों के चालक समेत चार लोग घायल हुए है। मौके पर मौजूद टोल संचालक कंपनी दातार सिक्योरिटी सर्विस ग्रुप के कर्मचारियों ने एम्बुलेंस की मदद से घायलों के अस्पताल पहुंचाया।
READ MORE: #IndiaFightCovid: देश में 111 दिन बाद सबसे कम नए पॉजिटिव मिले, 553 मरीजों ने तोड़ा दम
पूरी घटना
घटना दोपहर 12 बजे करीब डाबी रोड की बताई जा रही है। जानकारी के मुताबिक बजरी से भरा ट्रेलर तेज रफ्तार से आ रहा था। तेज रफ्तार ट्रेलर ने टोल प्लाजा के पास खड़े सीमेंट के बुल्कर को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयंकर थी कि घटना में दोनों गाडियां बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। बुल्कर का आगे का हिस्सा एक तरफ हो गया। जिसमें से ऑयल निकल कर बह रहा था। हादसे में बजरी से भरे ट्रेलर का आगे का हिस्सा पूरा टूट गया और ट्रेलर पलट गया। बजरी सड़क पर बिखर गई। टक्कर से बुल्कर 15 से 20 फीट दूरी तक घसीट कर सड़क के बीच मे जाकर रुक गया। टोल प्लाजा के कर्मचारियों ने दोनों गाडियों के चालकों को निकाला। ट्रेलर चालक केबिन में फंस गया था। टोल प्लाजा कर्मचारियों ने एम्बुलेंस को सूचना दी और घायलों को एम्बुलेंस से अस्पताल पहुंचाया गया। हादसे से हाइवे का आवागमन कुछ देर के लिए बाधित हुआ। क्रेन की मदद से मोके से दुर्घटनाग्रस्त गाड़ियों को हटवाया गया।