पानी की किल्लत: पूर्व बीजेपी विधायक भवानी सिंह ने किया प्रदर्शन, 8 दिन में पाइप लाइन दुरुस्त करने की दी चेतावनी
TISMedia@कोटा. शहर में बढ़ती गर्मी के साथ कई इलाके में पेयजल किल्लत हो रही है। चंबल किनारे होने के बाद भी लोगों को पानी नहीं मिल पा रहा है। ऐसे में औद्योगिक नगर क्षेत्र में पानी की सप्लाई के लिए बीजेपी नेता व पूर्व विधायक भवानी सिंह राजावत ने ओधोग नगर जलदाय विभाग की चौकी पर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन में स्थानीय लोगों ने ऑफिस के बाहर मटकियां फोड़ी। राजावत ने क्षेत्र में पाइप लाइन दुरस्त न होने पर अधिकारियों के कनेक्शन काट देने की चेतावनी दी।
भवानी सिंह राजावत का कहना था कि औद्योगिक नगर क्षेत्र के गोविंद नगर, प्रेम नगर, कंसुआ, डीसीएम, बापू नगर, श्रीराम नगर में 2 लाख के करीब आबादी रहती है। इन इलाकों में 24 घण्टे में 2 घण्टे पानी की सप्लाई होती है। कोटा में चंबल के किनारे होने के कारण पानी की कमी नहीं है। लेकिन अधिकारियों की लापरवाही के कारण लोगों को बूंद बूंद पानी के लिए तरसना पड़ रहा है। उन्होंने औद्योगिक क्षेत्र में 18 करोड़ की लागत से पाइप लाइन डलवाई थी। पिछले 1 साल से इन पाइप लाइन में लीकेज है। इसलिए लोगों को पानी नहीं मिल पा रहा है। साथ ही राजावत ने 8 दिन में पाइप लाइन दुरस्त करने का काम शुरु नहीं होने पर अधिकारियों के घरों के कनेक्शन काटने की चेतावनी भी दी।