एयरलाइंस में नौकरी दिलाने का झांसा देकर मुंह बोले साले से लूटे 35 लाख रुपए, खुद को बताता था एयरफोर्स का ग्रुप कैप्टन
TISMedia@कोटा. कोटा की दादाबाड़ी थाना पुलिस ने गुरुवार को एयरलाइंस में नौकरी दिलाने का झांसा देकर 35 लाख की धोकाधड़ी करने के वाले इनामी अपराधी को गिरफ्तार किया है। आरोपी उमेश चंद मिश्रा ने मुंह बोले साले को खुद को एयरफोर्स का ग्रुप कैप्टन और जैसलमेर जिले में पोस्टिंग बताया और उसे एयरलाइंस में नौकरी दिलाने का झांसा दिया।
10 से ज्यादा आपराधिक मामले
फरियादी महावीर नगर विस्तार योजना निवासी शितिज कुमार से आरोपी आठ माह में 35 लाख रुपए लेकर फरार हो गया। नागपुर से पुलिस ने आरोपी उमेश को दबोचा। आरोपी को पकड़ने के लिए कई बार दबिश दी लेकिन वह भनक लगने पर भूमिगत हो गया। आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस ने 2 हजार का इनाम भी घोषित कर रखा था। आरोपी के खिलाफ देशभर के कई थानों में 10 से ज्यादा आपराधिक मामले पूछताछ में सामने आए।
READ MORE: तेज रफ्तार पावर बाइक ने मारी कार को टक्कर, 20 फीट उछल कर गीरा बाइक चालक
जानकारी के मुताबिक आरोपी उमेस मिश्रा छत्तीसगढ़ के आदिवासी इलाके डांगरगढ़ जिला के राजनाद गांव का रहने वाला है। जो धोखाधड़ी के इरादे से कोटा आया था और दादाबाड़ी इलाके में रह रहा था। ठगी का शिकार हुए पीड़ित शितिज कुमार ने उमेश की पत्नी को अपनी मुंह बोली बहिन बनाया था।
खुद को बताया एयरफोर्स में ग्रुप कैप्टन
सितम्बर 2020 में शितिज ने अपनी शिकायत दर्ज कराई जिसमें बताया कि उसे नौकरी की जरूरत थी। इस दौरान उसकी मुंह बोली बहिन का पति व पड़ोसी उमेश चन्द मिश्रा खुद को इंडियन एयरफोर्स में ग्रुप कैप्टन और जैसलमैर जिले में खुदकी पोस्टिंग बताता था। उसने साल 2019 की शुरूआत में माता पिता से से कहा कि मेरी उड्डयन मंत्री भारत सरकार से अच्छी जान पहचान है। में तुम्हें इंडियन एयरलाइंस सांगानेर जयपुर में नौकरी दिलवा सकता हूं। तुम्हें 77 हजार रुपए वेतन के साथ भत्ते अलग से मिलेंगे। उसकी बातों पर उन्होंने विश्वास कर लिया।
READ MORE: #IndiaFightCovid: 2.07 लाख मरीजों ने दी कोरोना को मात, अब तक कुल 2.65 करोड़ मरीज हुए ठीक
ऐसे की ठगी
आरोपी ने गूगल पर फर्जी मेल आईडी बनाकर, शितिज की आईडी पर एयरलाइंस में नौकरी लगाने के फर्जी ईमेल भेजे। जिस पर शितिज और उसके घर वालों को विश्वास हो गया। आरोपी ने इसी भरोसे का फायदा उठाकर 8 माह में कई बार में 35 लाख रुपए प्राप्त कर लिए। शितिज ने पैसे का इंतजाम करने के लिए अपनी कार तक बेच दी थी। इसके बाद आरोपी उमेश फरार हो गया। जिसे गुरुवार को कोटा पुलिस ने नागपुर में गिरफ्तार किया।