पुलिस ने बजाया शादियों का बैंड, मुहूर्त निकलने के बाद भी कंवारे रह गए 72 जोड़े
कोटा. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की जनता से शादियां टालने की अपील का असर लोगों पर हुआ या नहीं लेकिन राजस्थान पुलिस पर जरूर हुआ है। इन दिनों खाकी रेड अलर्ट जन अनुशासन पखवाड़ा व लॉकडाउन की सख्ती से पालना करवाने के साथ लोगों को भी जागरूक रही है। इसी क्रम में कोटा ग्रामीण पुलिस गांव-गांव में जाकर लोगों से कोरोना काल में शादियां टालने की समझाइश कर रही है। जिसका सकारात्मक परिणाम भी सामने आ रहे हैं। आमजन भी कोरोना के खिलाफ जंग में पुलिस का साथ दे रहे हैं। पुलिस की ग्रामीण अंचल में परिजनों से समझाइश कर 72 शादियां निरस्त करवाई है। इसके अलावा विभिन्न थानाक्षेत्रों में 45 अतिरिक्त चेकपोस्ट भी बनाई गई है।
Read More : पंजाब की नहर में मिली रेमडेसिवीर की खेप, राजस्थान में आया सियासी भूचाल
ग्रामीण अंचल में 72 शादियां स्थगित
कोटा ग्रामीण पुलिस अधीक्षक शरद चौधरी ने बताया कि देश-प्रदेश में जहां कोरोना कहर बरपा रहा है वहीं, ग्रामीण इलाकों में लोग शादी समारोह में गाइड लाइन की जमकर अवहेलना कर रहे हैं। समारोह में शिरकत करने वाले मेहमान न तो मास्क पहनते हैं और न ही सामाजिक दूरी का पालन करते हैं। ऐसे में संक्रमण फैलने की संभावना ज्यादा रहती है। इसलिए पुलिस लोगों से शादियां टालने का आग्रह कर रही है। चौधरी ने बताया कि अंचल में विभिन्न थाना क्षेत्रों में बीट कांस्टेबल, बीट प्रभारी, थानाधिकारी व वृत्ताधिकारी गांव-गांव में पहुंचकर शादियों वाले घरों पर दस्तक दे रहे हैं और परिजनों की समझाइश कर रहे हैं। इसी का नतीजा है कि पुलिस ने 7 से 8 मई दो दिन में 72 शादियां उनके परिजनों द्वारा स्थगित करवा दी है। इनमें सुकेत थाना क्षेत्र में 3, देवलीमांझी में 3, कैथून में 10, सीमलिया में 2, सुल्तानपुर में 23, मंडाना में 4, बूढादीत में 9, चेचट में 4, दीगोद में 6, बपावरकलां में 2, रामगंजमंडी थाना क्षेत्र में 2 शादियां परिजनों ने स्थगित की है।
Read More : अब मंत्री ने ही घेरी गहलोत सरकार, बोले-लूट रहे प्राइवेट अस्पताल
कोटा की सीमा पर बनाए 45 चेकपोस्ट
एसपी चौधरी ने बताया कि 10 मई से प्रदेशभर में सम्पूर्ण लॉकडाउन लागू हो जाएगा। जिसके तहत एक राज्य से दूसरे राज्य तथा एक जिले दूसरे जिले व शहर से ग्रामीण क्षेत्र में परिवहन पूरी तरह से बंद कर दिया जाएगा। लॉकडाउन की पालना व संक्रमण की चेन तोडऩे के लिए विभिन्न थाना क्षेत्रों में 45 जगहों पर चेकपोस्ट बनाई गई है। जबकि, इससे पहले 7 अंतरराज्य एवं 12 अंतर जिला नाके संचालित है, जहां करीब 300 पुलिस व आरएसी जवान तैनात हैं।