कोरोना का कहर : कल आंगन में खुशियों का बसेरा, आज चीत्कारों से दहला कलेजा

कोटा. कोरोना की दूसरी लहर ने ऐसा कहर बरपाया कि परिवार के परिवार तबाह हो गए। कल तक जिस आंगन में खुशियों का भसेरा था आज वहां अपनों की मौत से सन्नाटा पसरा है। हंसती खेलती जिंदगी पलभर में ऐसे उजड़ गई, मानो कोई सपना सा हो। वायरस की काली छाया कहीं बुजुर्गों की लाठी तोड़ गया तो कहीं मासूमों को यतीम बना गया। पिता का साया और मां का आंचल छीन गया। कोरोना कुछ परिवारों को जिंदगी भर न भूल पाने वाला गम दे गया।

केवशपुरा निवासी 80 वर्षीय केशर बाई के परिवार की दर्दभरी दास्तां सुन आपकी रूह कांप जाएगी। एक भरापूरा परिवार देखते ही देखते कोरोना की बलि चढ़ गया। 11 दिन में ही जवान बेटे और बहू की मौत हो गई। परिवार में केवल नाती ही बचा है। अब बूढ़े कंधों पर उसकी जिम्मेदारी है।

Read More : राजस्थान में कोहराम : 24 घंटे में 169 लोगों को मौत की नींद सुला गया कोरोना, 16080 पॉजिटिव

11 दिन में बेटा-बहू की मौत
बुजुर्ग केशर बाई ने बताया कि 22 अप्रेल को बेटा राजेंद्र सेन व बहू सुनीता की कोरोना से तबीयत खराब हो गई। दोनों को मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती करवाया था। जहां दोनों का इलाज चल रहा था लेकिन तबीयत लगातार बिगड़ती चली गई। 1 मई को बेटा राजेंद्र की मौत हो गई। इसके 11 दिन बाद ही बहू सुनीता भी चल बसी। देखते ही देखते मेरा परिवार तबाह हो गया।

Read More : #IndiaFightCovid: बीते दिन में 3.52 लाख से ज्यादा मरीजों ने दी कोरोना को मात

टूट गई बुढ़ापे की लाठी
केसरबाई ने बताया कि बेटा उनके बुढ़ापे का सहारा था। जैसे-तैसे घर खर्च चल रहा था। भगवान ने मेरा इकलौता बेटा मुझसे छीन लिया। अब परिवार में केवल पोता ही बचा है, वो भी बेरोजगार है। मुझे सिर्फ 500 रुपए की पेंशन मिलती है। मकान पर ढाई लाख का लोन बकाया है। बूढ़े कंधों पर अब नाती की जिम्मेदारी आ गई। अब परिवार कैसे चलेगा।

Read More : Covid-19 : राजस्थान में UK स्ट्रेन का कहर, 24 घंटे में 164 लोगों की मौत, 16,384 पॉजिटिव

जमा पूंजी इलाज में हो गई खर्च
नाती गौरव ने बताया कि घर की जमा पूंजी मां के इलाज में खर्च हो गई। पिता के लिए दवाइयां अस्पताल में मिलती रही। लेकिन, मां के इलाज के लिए बाहर से दवाइयां खरीदनी पड़ी। पिता ने अब तक जो भी पैसे जोड़े थे वह इलाज में खर्च हो गए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!