उम्रः 19 साल, महारथः नकबजनी, निशाना बनाते थे सिर्फ मंदिर और दुकानें…
आरकेपुरम पुलिस ने दबोचा शातिर नकबजन, आधा दर्जन चोरियों का हुआ खुलासा

TIS Media@Kota. उम्र महज 19 साल… महारथ नकबजनी… निशाने पर रहते थे सिर्फ मंदिर और दुकानें… शातिर इतना कि चोरियों की वारदातों को अंजाम देने के लिए घर छोड़ शहर के बाहरी इलाकों में आशियाना बना लेता और सेंध लगाते ही इलाका छोड़ देता। जिसके चलते पुलिस की पकड़ से बड़ी आसानी से बच जाता, लेकिन इस बार आरके पुरम स्थित मंदिर में सेंध लगाई तो भागने तक का मौका न मिला और कोटा पुलिस ने धर दबोचा। शातिर नकबजन को आरकेपुरम पुलिस ने गिरफ्तार कर कोटा के आधा दर्जन मंदिरों और दुकानों में हुई चोरियों का खुलासा कर डाला। हालांकि अभी भी पुलिस शातिर की कुंडली खंगालने में जुटी हुई है।
कोटा शहर में चोरी और नकबजनी की वारदातें बढ़ीं तो एसपी सिटी डॉ. विकास पाठक ने अपराधियों को दबोचने के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रवीण जैन ने निर्देशन में सीओ फोर्थ मुकुल शर्मा और थानाधिकारी आरके पुरम रमेश कुमार शर्मा के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया था।
Read More: चोरी और सीनाजोरीः कोटा में बिजली चोरों पर शिकंजा कसना पड़ा KEDL कर्मचारियों को भारी
19 वें जिन चढ़ा पुलिस के हत्थे
स्वामी विवेकानंद नगर स्थित गुप्तेश्वर महादेव मंदिर के पुजारी मोहन लाल कौशिक ने 20 जून को थाना आरके पुरम में शिकायत दर्ज करवाई कि वह 19 जून की शाम को पूजा अर्चना कर मंदिर पर ताला लगा घर चले गए। सुबह करीब पांच बजे राहगीर ने उन्हें फोन करके सूचना दी कि मंदिर पर लगा ताला टूटा हुआ है। जब वह मंदिर पहुंचे तो पता चला कि मंदिर में रखी दानपेटी का ताला भी टूटा हुआ है और उसमें रखी दान राशि चोरी हो गई है। इतना ही नहीं चोर शिवलिंग पर लगा त्रिशूल भी चुरा ले गए थे। प्राथमिकी दर्ज करने के बाद आरकेपुरम पुलिस ने मंदिर के आसपास रहने वाले लोगों, दुकानदारों आदि से पूछताछ की लेकिन चोरों का कोई सुराग नहीं मिला। इसके बाद जब पांच सालों में लूट और नकबजनी की वारदातों को अंजाम देने वाले चालानशुदा अपराधियों से पूछताछ की गई तो पता चला कि कैथूनीपोल का रहने वाला महज 19 साल का राम रहीम फिलहाल इसी इलाके में रह रहा है। पुलिस ने उसके अपराध करने के तरीके के आधार पर पूछताछ के लिए बुलाया तो राम रहीम ने चोरी की वारदात कबूल ली।
Read More: शौक के लिए करते थे चोरी: ओने-पोने दामों पर बेच देते थे चोरी का माल, दो गिरफ्तार
आधा दर्जन चोरियों का हुआ खुलासा
एसपी सिटी डॉ. विकास पाठक ने बताया कि राम रहीम से जब कड़ाई से पूछताछ करने पर कोटा के मंदिरों और दुकानों में नकब लगाकर की गई आधा दर्जन वारदातों का खुलासा हुआ। पुलिस पूछताछ में राम रहीम ने बताया कि उसने आरके पुरम मंदिर की दानपेटी चुराने से पहले 21 अप्रेल को बीएसएनएल चौराहे पर शराब ठेके में घुसकर 8-9 हजार रुपये की नजबजनी की थी। इससे पहले 08 अप्रेल को आरके पुरम स्थित बॉम्बे योजना स्थित वैष्णो देवी मन्दिर में नकबजनी कर दान पेटी से करीब 60 हजार रुपए चुराए थे। इतना ही नहीं स्वामी विवेकानंद नगर के भोलेनाथ मंदिर और घटोत्कक्ष चौराहे के पास सिद्धेश्वर महादेव मन्दिर में भी चोरियां करना कबूला है। एसपी सिटी ने बताया कि सिर्फ 19 साल का नकबजन राम रहीम इतना शातिर है कि उसने विवेकानंद नगर स्थित सरस डेयरी बूथ और बीएसएनएल चौराहे पर स्थित सालासर बालाजी नाम की दुकान में भी चोरी करने की बात कबूल की है। फिलहाल पुलिस को आशंका है कि रामरहीम से पूछताछ के दौरान और भी कई वारदातों का खुलासा हो सकता है। एसपी सिटी ने बताया कि शातिर चोर को पकड़ने में आरकेपुरम थाने के पुलिस निरीक्षक रमेश कुमार शर्मा, सहायक उप निरीक्षक सुरेश कुमार, कांस्टेबल राकेश, ताराचन्द और लक्ष्मण की टीम ने खास भूमिका निभाई।
Read More: कोटा मेडिकल कॉलेज को चमकाने उतरी में एलन स्वच्छता ब्रिगेड, तपती दोपहरी में हटाए झाड़ खरपतवार
एक अवैध देशी पिस्टल सहित अभियुक्त गिरफ्तार
एसपी सिटी डॉ. विकास पाठक ने बताया कि थाना महावीर नगर थाने में अवैध हथियार की धरपकड़ के लिए चलाए गए अभियान के तहत दौराने गस्त महर्षि गौतम सामुदायिक भवन के सामने यूआईटी की खाली दुकानों के पास नयागांव निवासी हिमांशु को अवैध पिस्टल के साथ धर दबोचा। हिमांशु उर्फ गाडर के खिलाफ पहले से ही हत्या का प्रयास, लड़ाई-झगड़ा, अवैध शराब व अवैध हथियार रखना जैसे कुल 13 संगीन प्रकरण दर्ज है।