अब सांसों की कालाबाजारी : कोटा पुलिस के हत्थे चढ़े ऑक्सीजन के सौदागर, 35 सिलेंडर जब्त
कोरोना माहमारी में मुनाफाखोर कूट रहे चांदी, ऑक्सीजन की कर रहे कालाबाजारी
कोटा. कोटा ग्रामीण पुलिस ने गुुरुवार को ऑक्सीजन सिलेंडरों की कालाबाजारी करते 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। साथ ही 35 ऑक्सीजन सिलेंडर व एक बोलेरो पिकअप जब्त की है। पूछताछ में आरोपियों ने कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं।
कोटा ग्रामीण पुलिस अधीक्षक शरद चौधरी ने बताया कि वर्तमान में कोरोना काल में सरकारी व निजी हॉस्पिटलों में ऑक्सीजन सिलेंडरों की किल्लत हो रही है। जिसका फायदा उठाकर मुनाफाखोर ऑक्सीजन सिलेंडरों की कालाबाजारी कर रहे हैं। कालाबाजारी रोकने और मुनाफाखोरों की धरपकड़ के लिए विशेष टीम गठित कर कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने बताया कि रामगंजमंडी थाने के एसआई अरविंद मेघ नारायण टॉकिज के पास गश्त कर रहे थे। तभी, उन्हें मुखबिर से सूचना मिली की ऑक्सीजन सिलेंडर से भरी एक बोलेरो पिकअप पारसा माता चौराहे से रामगंजमंडी की तरफ आ रही है। जिसमें दो व्यक्ति बैठे हैं। संभवत: इन सिलेंडरों की कालाबाजारी की जा रही है।
Read More : कोटा में हाहाकार : अस्पताल से लेकर शमशान तक फुल, सड़कों पर लापरवाहों की भीड़
एसआई अरविंद जाब्ते के साथ सुकेत रोड स्थित सहारा होटल के पास पहुंचे। जहां सामने से आ रही बोलेरो पिकअप को रुकवाया। वाहन को चैक किया तो पिछे 10 ऑक्सीजन सिलेंडर रखे हुए थे। इस पर वाहन में बैठे रामगंजमंडी निवासी नानेश मराठा (47) व जाकिर हुसैन (23) से इसके बारे में पूछा तो वे जवाब नहीं दे सके। इस पर दोनों आरोपियों को कालाबाजारी करने के जुर्म में गिरफ्तार कर लिया। वहीं, सिलेण्डरों की जब्ती की कार्रवाई रामगंजमंडी तहसीलदार भारतसिंह की मौजूदगी में की गई। मामले की जांच सीआई भारती कर रहे हैं।
Read More : भारत: कोरोना ने तोड़े दुनिया के सारे रिकॉर्ड, 24 घंटे में नए मामले 3.14 लाख के पार
चित्तौडगढ़़ से लाए थे 35 सिलेंडर
एसपी चौधरी ने बताया कि पूछताछ में आरोपी नानेश मराठा ने बताया कि वे 35 ऑक्सीजन सिलेंडर चित्तौडगढ़़ से लाए थे। जिन्हें ऊंचे दामों में बेचा जाना था। गाड़ी में रखे 10 सिलेंडर को बेचने की फिराक में थे। इसके अलावा 10 सिलेण्डर निमाणा रोड स्थित मेरी लेथ मशीन की दुकान पर बेचने के लिए रखे थे तथा 15 ऑक्सीजन सिलेंडर पारसा माता चौराहे पर स्वयं की दुकान एस मराठा पर रखे हुए थे। पुलिस ने आरोपी द्वारा बताई गई दोनों दुकानों पर छापा मार सभी सिलेंडर जब्त किए। साथ ही कालाबाजारी में प्रयुक्त वाहन भी जब्त किया गया।
Read More : चुनावों के बीच बंगाल में भी कोरोना विस्फोट, 24 घंटे में दर्ज 10,784 नए मामले, 58 की मौत
ऊंचे दामों पर बेचने की फिराक में थे
रामगंजमंडी पुलिस ने बताया कि पूछताछ में आरोपियों ने कबूल किया कि वे चित्तौडगढ़़ से लाए ऑक्सीजन सिलेंडरों को दुकानों पर मनमाने दामों पर बेचना चाहते थे। इसके लिए बिल और बिल्टी भी प्लांट से फर्जी बनवाते थे। पुलिस ने बुधवार देर रात आरोपियों को पकड़ा था। जिन्हें गुरुवार को गिरफ्तार किया गया।
कोर्ट ने दिए ऑक्सीजन सिलेंडर अस्पताल को देने के आदेश
पुलिस द्वारा जब्त किए गए 35 सिलेंडरों को कोटा कोर्ट ने चिकित्सा विभाग को सौंपने के आदेश पुलिस को दिए हैं। ब्लॉक मुख्य चिकित्साधिकारी ने जब्त ऑक्सीजन सिलेंडर न्यायालय आदेश से प्राप्त कर लिए हैं, जिन्हें शुक्रवार को कोटा मेडिकल कॉलेज भेजा जाएगा। वहीं, प्रकरण में गिरफ्तार दोनों आरोपियों को न्यायायिक अभिरक्षा भेज दिया है।