19 लाख का 165 किलो गांजा पकड़ा: अमचूर की आड़ में छत्तीसगढ़ के नक्सली क्षेत्र से कोटा के रास्ते भीलवाड़ा ले जाया जा रहा था
TISMedia@कोटा. राज्य में बढ़ता नशे का कारोबार युवा पीढ़ी के लिए खतरनाक साबित हो रहा है। ऐसे में पुलिस लगातार तस्करों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। शहर में देर रात आरकेपुरम थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए मादक पदार्थ तस्करी के नेटवर्क का खुलासा किया है। कार्रवाई में पुलिस ने अमचूर की आड़ में लाए जा रहे गांजे की बड़ी खेप को पकड़ा है। एटीएस अजमेर की सूचना पर पुलिस ने एक ट्रक को पकड़ा। जिसमें पुलिस को 165 किलो गांजा बरामद हुआ है। जिसकी बाजार कीमत लगभग 19 लाख बताई जा रही है। पूछताछ में मालूम चला की छत्तीसगढ़ के नक्सली इलाके से ये गांजा लोड कर लाया गया था। जिसे कोटा के रास्ते भीलवाड़ा सप्लाई के लिए ले जाया जा रहा था। फिलहाल पुलिस ने आरोपी सूरजमल निवासी रायला जिला भीलवाड़ा को गिरफ्तार किया है, और गांजा सप्लाई के नेटवर्क के बारे में पूछताछ की जा रही है।
जानकारी के मुताबिक बता दें कि एटीएस अजमेर ने सूचना दी थी कि गांजे की एक बड़ी खेप कोटा के रास्ते भीलवाड़ा ले जाई जा रही है। पुलिस ने एटीएस की सूचना पर नाकाबंदी करवाई। देर रात नयागांव की पुलिया पर हाईवे पर एक संदिग्ध ट्रक को पुलिस ने रोका। ट्रक में अमचूर के कट्टे भरे हुए थे। पुलिस को तलाशी में 4 कट्टे गांजे के बरामद हुए। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि अमचूर जयपुर ले जाया जा रहा था। जबकि गांजे की खेप भीलवाड़ा सप्लाई करनी थी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है। साथ ही ट्रक को भी जब्त किया है।