कोटा ग्रामीण पुलिस ने अवैध विस्फोटक के साथ आरोपी को किया गिरफ्तार, 10 किलो अमोनियम नाइट्रेट और 200 डेटोनेटर किए बरामद
TISMedia@कोटा. शहर में अवैध खनन पर कार्रवाई जारी है। हाल ही में ग्रामीण इलाके में बुढादीत थाना पुलिस ने अवैध विस्फोटक ले जा रहे एक आरोपी को गिरफ्त में लिया है। आरोपी के पास से पुलिस ने विस्फोटक पदार्थ 10 किलो अमोनियम नाइट्रेट और 200 डेटोनेटर बरामद किए है। बताया जा रहा है कि ये अवैध विस्फोटक, क्षेत्र के अवैध खननकर्ताओं को सप्लाई किए जा रहे थे। पुलिस ने बड़ोद थाना बुढादीत निवासी सुरेंद्र कुमार (27) को गिरफ्तार किया है। जानकारी के मुताबिक इससे पहले भी पुलिस ने कार्रवाई में अवैध खनन करते ट्रैक्टर-ट्रॉली को जब्त किया था।
बता दें कि पुलिस अवैध विस्फोटक पदार्थ, अवैध खनन, अवैध हथियार के विरुद्ध अभियान चला रही है। जिसके तहत पूरे जिले में निगरानी रखी जा रही है। चेकिंग करते हुए शुक्रवार को सुरेंद्र कुमार को पकड़ा था। तलाशी में उसके पास अमोनियम नाइट्रेट और डेटोनेटर पाए गए। पूछताछ में पुलिस को पता चला कि क्षेत्र के अवैध खननकर्ताओं को सुरेंद्र ही अवैध विस्फोटक सप्लाई करता था। जिसका इस्तेमाल कर अवैध खननकर्ता अंधाधुंध खनन किया करते थे। फिलहाल पुलिस आरोपी से अवैध विस्फोटक लाने और सप्लाई करने के बारे में पूछताछ कर रही है।