चोरी और सीनाजोरीः कोटा में बिजली चोरों पर शिकंजा कसना पड़ा KEDL कर्मचारियों को भारी

संजय नगर के पार्षद ने बिजली कंपनी और ठेका फर्म के कर्मचारियों पर किया हमला, गंभीर घायल

  • केईडीएल के जेईएन आशीष कुमार साहू ने पार्षद और साथी हमलावरों के खिलाफ दर्ज कराई रिपोर्ट 
  • कंपनी और पुलिस पर दवाब बनाने के लिए पार्षद के साथ लोगों ने थाने पर किया प्रदर्शन, दर्ज कराई क्रॉस रिपोर्ट 

TIS Media@Kota. चोरी और सीनाजोरी की कहावत कोटा में आए दिन चरितार्थ होती रहती है। ताजा मामला बिजली चोरी से जुड़ा है। कोटा में बिजली वितरण कर रही कंपनी कोटा इलेक्ट्रिसिटी डिस्ट्रीब्यूशन लिमिटेड (केईडीएल) को कोटा जंक्शन के पास बसे संजय नगर इलाके में लगातार बिजली चोरी होने की खबरें मिल रही थी। कुछ दिन पहले ही कंपनी के कर्मचारियों ने बिजली चोरी करने वालों के कटिया हटाए थे। गुरुवार को जब केईडीएल के जेईएन और ठेका फर्म के कर्मचारी बिजली चोरों की खबर लेने पहुंचे तो पहले से गुस्साए बैठे लोगों ने उन्हें रास्ते में घेर लिया और पार्षद के साथ मिलकर खूब पीटा। विरोध करने पर इलाके के लोगों ने केईडीएल कर्मचारियों के खिलाफ क्रॉस रिपोर्ट तक दर्ज करा दी।

Read More: कोटा मेडिकल कॉलेज को चमकाने उतरी में एलन स्वच्छता ब्रिगेड, तपती दोपहरी में हटाए झाड़ खरपतवार

केईडीएल के जेईएन आशीष कुमार साहू और केईडीएल के काम करने वाली कॉन्ट्रैक्ट फर्म के कर्मचारी संदीप वर्मा ने भीमगंज मंडी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि गुरुवार को जब वह संजय नगर इलाके में बिजली की लाइनों का निरीक्षण करने जा रहे थे तभी तीन लोगों ने उन्हें रास्ते में ही रोक लिया। इन लोगों ने केईडीएल कर्मचारियों को धमकी दी कि वह चोरी से बिजली जला रहे लोगों के कटिया हटाने के लिए मोहल्ले में न जाएं। जब केईडीएल कर्मचारी नहीं माने तो इन लोगों ने पार्षद फैजल बेग के आने तक वहीं रुकने की हिदायत दी।

Read More:  VMOU: यूनिवर्सिटी कैंपस में डवलप होगा कोटा का तीसरा ऑक्सीजोन

पार्षद ने किया जानलेवा हमला! 
केईडीएल के जेईएन आशीष साहू ने बताया कि जैसे ही पार्षद फैजल बेग वहां पहुंचे तो सीधे मारपीट पर उतारू हो गए। पार्षद और उनके साथ मौजूद 6-7 लोगों ने साहू और संदीप को घेर लिया। पहले तो लात-घूसों से उन्हें पीटा, लेकिन यह लोग इतने पर भी नहीं माने और सड़क पर बड़ी बल्लियों से उन पर जानलेवा हमला कर दिया। साहू के सिर में बल्लियों से ताबड़तोड़ वार किए। जिससे उनके भोंह और सिर पर खासी चोट आई। आंख फूटते-फूटते बची। वहीं संदीप का हाथ फ्रेक्चर हो गया और उंगली लगभग कटते-कटते बची।

Read More: बेरोजगारी के कहर को खत्म करने में जुटी केईडीएल, कैंपस प्लेसमेंट कर युवाओं को दे रही नौकरी

गुस्साए ठेका कर्मी
बिजली चोरों के लगातार हमलों से नाराज केईडीएल की कांट्रेक्ट फर्म के कर्मचारियों में संदीप और आशीष के साथ मारपीट के बाद आक्रोश फैल गया। कांट्रेक्ट फर्म के कर्मचारियों ने घटना का विरोध करते हुए हमलावरों की गिरफ्तारी की मांग में भीमगंज मंडी थाने के बाहर प्रदर्शन किया। कांट्रेक्ट फर्म के कर्मचारी ने भी थाने में मारपीट की शिकायत दर्ज कराई है। वहीं बिजली कर्मियों को एकजुट होता देख पार्षद फैजल बेग ने संजय नगर के लोगों को इकट्ठा करना शुरू कर दिया। इन लोगों ने पहले पार्षद कार्यालय के बाहर बिजली कंपनी के खिलाफ नारे बाजी की और फिर थाने जाकर बिजली कर्मचारियों के खिलाफ क्रॉस केस दर्ज कराने के लिए शिकायत दी है। थानाधिकारी देवेश भारद्वाज ने बताया कि दोनों पक्षों ने शिकायत दी है। मामले की जांच की जा रही है। इसके बाद ही कार्यवाही की जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!