मोदी कैबिनेट 2.0 विस्तार: कौन होगा शामिल, इन चेहरों को मिल सकती है जगह
TISMedia@नई दिल्ली. मोदी कैबिनेट 2.0 के विस्तार की जो हलचल कई दिनों से देखने को मिल रही थी। हालांकि अभी तक कोई औपचारिक एलान नहीं हुआ है लेकिन अब उसकी तस्वीर साफ होती दिख रही है। अगले 3 दिनों में मोदी कैबिनेट 2.0 का विस्तार हो सकता है। मध्य प्रदेश से लेकर राजस्थान और महाराष्ट्र से भी कुछ नाम नए कैबिनट का हिस्सा हो सकते है।
READ MORE: KotaCoaching: कोरोना के कहर से कराह रही शिक्षा नगरी, एक लाख लोगों की छिनी रोजी रोटी
माना जा रहा है कि मध्य प्रदेश से दो चेहरों को शामिल किया जा सकता है तो वहीं महाराष्ट्र से भी एक या दो लोगों को मंत्रिमंडल में जगह मिल सकती है। राजस्थान की बात करें तो यहां से भी एक नेता को मंत्री बनाया जा सकता है। मध्य प्रदेश से जिन दो नामों को लेकर चर्चा है उनमें सबसे ऊपर ज्योतिरादित्य सिंधिया का नाम है जबकि दूसरा नाम राकेश सिंह का है। राकेश सिंह को भी मोदी मंत्रिमंडल में जगह मिलने की संभावना है।
महाराष्ट्र से भी एक या दो लोगों को मोदी मंत्रिमंडल में जगह मिल सकता है। यहां से जिन तीन नेताओं की चर्चा है उनमें नारायण राणे, हिना गावित और रणजीत नाइक निम्बलकर का नाम शामिल है। वहीं राजस्थान से किसी एक बीजेपी नेता को मंत्री पद से नवाजा जा सकता है। मंत्रिमंडल विस्तार में करीब 28 नए मंत्री शामिल हो सकते हैं। सूत्रों की माने तो बिहार से भी कई नेताओं को मंत्रिमंडल में शामिल किया जा सकता है वहीं उत्तराखंड और असम से भी कई चेहरों को शामिल किया जा सकता है।