हाड़ौती में फिर से हैवानियत : घर के बाहर खड़ी युवती का अपहरण कर दरिंदों ने लूटी अस्मत

TISMedia@Baran. हाड़ौती में महिलाओं से दुष्कर्म के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे। मानो जैसे, जघन्य अपराधों की बाढ़ सी आ गई है। कोटा में नाबालिग से गैंगरेप का प्रकरण अभी शांत भी नहीं हुआ था कि बारां जिले में युवती का अपहरण कर सामूहिक दुष्कर्म की वारदात हो गई। जबकि, 4 दिन पहले नेशनल हाइवे पर 5 बदमाशों ने पति को बंधक बनाकर उसी के सामने पत्नी का गैंगरेप कर इंसानियत को शर्मसार कर दिया। बदमाश खुलेआम संगीन वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। हालात यह हो गए कि बदमाशों में पुलिस का खौफ खत्म हो गया है।

Read More : विधानसभा में भाजपा विधायकों का हंगामा, बोले- पुलिस लापरवाही का नतीजा था कोटा गैंगरेप

घर के बाहर से ही युवती का किया अपहरण
छबड़ा थाना क्षेत्र के एक गांव में घर के बाहर खड़ी एक युवती का 4 बदमाशों ने अपहरण कर लिया। जान से मारने की धमकी देकर बदमाशों ने युवती को बाइक पर बिठाया और सुनसान जगह ले जाकर दो युवकों ने उसके साथ दुष्कर्म किया। इसके बाद पीडि़ता को धमकाते हुए वहीं छोड़कर भाग गए। पीडि़ता किसी तरह यहां से अपने घर पहुंची। हालांकि घटना 10 मार्च की है, लेकिन पीडि़ता पहले घटना के बारे में परिजनों को बताने से कतराती रही थी। 10 दिन बाद मामला खुलने पर शुक्रवार को परिजन उसे लेकर थाने पहुंचे और चार बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कराया।

Read More : गैंगरेप : नाबालिग का अपहरण कर बलात्कार करने के 4 आरोपी और गिरफ्तार

अपहरण व बलात्कार का मामला दर्ज
पुलिस ने अपहरण व दुष्कर्म का मामला दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कई जगह दबिश दी। पुलिस ने बताया कि पीडि़ता ने दर्ज करवाई रिपोर्ट में बताया कि 10 मार्च की रात करीब 10 बजे वह अपने घर के बाहर खड़ी थी। इसी दौरान दो बाइकों पर नीलकमल, योगेश, मिट्टू व भूरा वहां आए और उसे जबरन बाइक पर बिठाकर गांव से कुछ दूर धरनावदा रोड पर सुनसान जगह पर ले गए। वहां आरोपी योगेश व नीलकमल ने उसके साथ दुष्कर्म किया। इस दौरान मिट्टू व भूरा कुछ दूरी पर खड़े होकर निगरानी कर रहे थे। इसके बाद चारों बदमाश पीडि़ता को धमकाते हुए उसे मौके पर ही छोड़कर बाइक से भाग गए।

Read More : गैंगरेप : पीडि़त परिवार से मिलने कोटा पहुंची बेनीवाल, बोलीं- दरिंदों को मिलेगी सख्त सजा

आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस
सीआई रामानंद यादव ने बताया कि पुलिस ने पीडि़ता की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले की जांच महिला अत्याचार निवारण सेल डीएसपी राकेश शर्मा कर रहे हैं। पुलिस ने पीडि़ता का मेडिकल करवा लिया है। अब मजिस्ट्रेट के समक्ष उसके बयान दर्ज करवाएं जाएंगे। आरोपियों की धरपकड़ के लिए संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!