खौफनाक मंजर : जयपुर की सड़क पर दौड़ी मौत फिर बनी आग का गोला

जयपुर. शहर की सड़क पर देर रात एक कार मौत बनकर दौड़ती रही। कुछ ही पलों में वह आग के हवाले हो गई। यमराज को सामने देख कार में फंसे लोगों की सांसे अटक गई। भयानक मंजर से सहमे लोग ईश्वर से जिंदगी की प्रार्थना करने लगे तभी देवदूत बन मौके पर पहुंचे राहगीरों ने जान बचाई। तब जाकर उनकी जान में जान आई। दरअसल, बुधवार देर रात सीकर से जयपुर आ रही कार के सीकर रोड स्थित 14 नंबर पुलिया पर ब्रेक फेल हो गए। स्पीड अधिक होने से कार अनियंत्रित होकर आगे चल रही बस से टकरा गई। ( Car-Bus Accident ) जोरदार धमाका होने से कार के इंजन में आग लग गई और थोड़ी ही देर में कार के अन्य हिस्से आग की जद में आ गए। कार में चालक व एक बुजुर्ग सवार थे। अचानक हुई घटना से चीख-पुकार मच गई। इसी बीच वहां से गुजर रहे राहगीरों ने कार के शीशे तोड़ दोनों को बाहर निकला। सूचना पर हरमाड़ा पुलिस मौके पर पहुंची और कार सवारों को अस्पताल पहुंचा।

Read More: कांग्रेस सरकार पर बरसी पूर्व महिला आयोग अध्यक्ष, कहा- बंद कर देंगे स्टेट हाइवे

पुलिस ने बताया कि सीकर हाउस शास्त्री नगर निवासी एक बुजुर्ग अपने परिचित युवक के साथ कार से सीकर गए थे। बुधवार रात जयपुर लौट रहे थे। तभी हरमाड़ा क्षेत्र में सीकर रोड पर 14 नंबर पुलिया के नजदीक अचानक कार के ब्रेक फेल हो गए। इससे कार अनियंत्रित होकर आगे चल रही बस से टकराने से आग लग गई। कार चालक सत्यनारायण ने बताया कि हादसा इतना भयानक था कि कार के आगे का हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया और इंजन में आग लगने से जान संकट में आ गई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!