#Toppers_Talk JEE Main Exam 2021: मृदुल ने बनाया परफेक्ट रिजल्ट का डबल रिकॉर्ड
- Toppers_Talk@Mridul_Agarwal
नाम: मृदुल अग्रवाल
इंस्टीट्यूट: एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट
जेईई-मेन फरवरी व मार्च: 300 में से 300 व 100 पर्सेन्टाइल
जन्मतिथि: 31 जुलाई 2003
कक्षा 10 में 98.2 प्रतिशत
कोटा. मृदुल अग्रवाल… जेईई मेन एग्जाम में परफेक्ट रिजल्ट का डबल रिकॉर्ड बनाने वाले देश के पहले छात्र बन गए हैं। 300 में से 300 अंकों के साथ 100 परसेंन्टाइल स्कोर करने वाले मृदुल अग्रवाल ने फरवरी जेईई-मेन के बाद मार्च में भी 100 पर्सेन्टाइल प्राप्त किया है। फरवरी में परफेक्ट स्कोर करने से बचे मृदुल ने इस परीक्षा में पूरे में से पूरे अंक भी प्राप्त किए।
READ MORE: Topers Talk: JEE Main Exam की पहली गर्ल्स टॉपर बनी काव्या पिता को देख बनी इंजीनियर
रोज बनाते हैं पढ़ाई का टार्गेट
समय का सदुपयोग करने की कोशिश करने वाले मृदुल अग्रवाल ने कहा कि मैं पिछले तीन साल से एलन में पढ़ रहा हूं। 100 पर्सेन्टाइल को लेकर कोशिश की थी, जो सफल रही। मैं रोजाना का टारगेट लेकर पढ़ाई करता हूं और उस दिन वो टॉपिक खत्म करके ही सोता हूं। सुबह की भी तैयारी रहती है कि अगले दिन क्या पढ़ाई करनी है। रोजाना 6 से 8 घंटे सेल्फ स्टडी हो जाती है।
लॉकडाउन में एलन के साथ का कमाल
मृदुल ने बताया कि लॉकडाउन के चलते पिछले दिनों मुझे लाभ हुआ। घर बैठकर ही पढ़ाई की। ऑनलाइन से बहुत लाभ हुआ। इसके साथ ही एलन से ऑनलाइन पढ़ाई में अन्य स्टूडेंट्स का साथ मिला तो डाउट इंटरेक्शन और बढ़ गया। अब जेईई-एडवांस्ड का टारगेट है और आईआईटी मुम्बई से कम्प्यूटर साइंस की पढ़ाई करना चाहता हूं।
READ MORE: JEE Main March 2021: एलन ने फिर मारी बाजी, 4 स्टूडेंट्स ने हासिल किए 100 परसेंटाइल
शुरू करना चाहते हैं स्टार्टअप
पापा प्रदीप अग्रवाल एक प्राइवेट फर्म में अकाउंट्स मैनेजर हैं। वहीं मां पूजा अग्रवाल गृहिणी हैं। मुझे पूरे साल मां और टीचर्स ने पढ़ाई के लिए खूब मोटिवेट किया। मूवीज देखना अच्छा लगता है। कक्षा 10 में सीबीएसई बोर्ड में 98.2 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। खुद का स्टार्टअप शुरू करना चाहता हूं। परिवार मूलतः जयपुर निवासी है।