Congress: सोनिया गांधी की असंतुष्ट नेताओं को टो टूक- मैं ही पूर्णकालिक अध्यक्ष

नसीहतः जमीनी स्तर तक नहीं पहुंच रहा कांग्रेस का संदेश, नेताओं के बीच सामंजस्य की कमी

TISMedia@NewDelhi कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने मंगलवार को पार्टी के शीर्ष नेताओं की एक बैठक की अध्यक्षता करते हुए असंतुष्ट नेताओं को एक बार फिर कहा कि “मैं ही पूर्णकालिक अध्यक्ष हूं।” बैठक में अगले साल होने वाले पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों की रणनीति पर चर्चा की गई। इस दौरान गांधी ने कहा कि जमीनी स्तर तक कांग्रेस का संदेश नहीं पहुंच रहा है, “मुझे नीतिगत मुद्दों पर राज्य के नेताओं के बीच स्पष्टता, सामंजस्य की कमी दिखती है।”

यह भी पढ़ेंः Congress: पार्टी ज्वाइन करनी है तो देना होगा “मुंह बंद” रखने का हलफनामा

झूठे प्रचार का करना होगा मुकाबला 
एआईसीसी की अहम बैठक में सोनिया गांधी ने अनुशासन, एकता पर जोर देते हुए कहा कि व्यक्तिगत महत्वाकांक्षाओं से आगे निकल कर संगठन को मजबूत करना चाहिए। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र और संविधान की रक्षा के लिए लड़ाई कार्यकर्ताओं को पहचानने, झूठे प्रचार का मुकाबला करने के लिए तैयार करने से शुरू होती है। सरकार की सबसे बुरी ज्यादतियों के पीड़ितों के लिए दोबारा लड़ाई लड़नी चाहिए।

यह भी पढ़ेंः Congress Pratigya Yatra: प्रियंका गांधी ने की 20 लाख सरकारी नौकरी देने की घोषणा, बोलीं- ‘हम वचन निभाएंगे’

सदस्यता अभियान की भी बनेगी रणनीति
पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पार्टी महासचिवों और विभिन्न राज्यों के प्रभारी और पीसीसी प्रमुखों के अलावा यहां एआईसीसी मुख्यालय में बैठक में मौजूद थे। नेता पार्टी के नए सदस्यता अभियान की रणनीति भी बनाएंगे और इसके तौर-तरीकों को अंतिम रूप देंगे। यह अभियान 1 नवंबर से शुरू हो रहा है और अगले साल 31 मार्च तक चलेगा। बता दें कि पंजाब, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर राज्यों में विधानसभा चुनाव अगले साल की शुरुआत में होने हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!