TISMedia@Kotaकोटा जिले में 142 परीक्षा केन्द्रों पर अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट 2021) का आयोजन रविवार 26 सितम्बर को दो पारियों में किया जायेगा। प्रथम पारी में 44 हजार 863 तथा द्वितीय पारी में 46 हजार 3 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। अधिकांश परीक्षार्थी कोटा पहुंच चुके हैं। जिनके ठहरने और खाने के लिए जिला प्रशासन ने निशुक्ल इंतजाम किए हैं। इतना ही नहीं परीक्षार्थियों को परीक्षा केन्द्रों तक पहुंचाने के लिए 250 से ज्यादा बसों का भी इंतजाम किया गया है। परीक्षार्थियों के लिए 9 विशेष ट्रेन भी चलाई गई हैं।
जिला प्रशासन ने की व्यवस्थाऐं
जिला कलक्टर उज्ज्वल राठौड़ ने बताया कि परीक्षार्थियों के आवागमन, ठहराव एवं भोजन के लिए प्रशासन द्वारा तथा सामाजिक, धार्मिक संस्थाओं के सहयोग से व्यवस्थाऐं की गई है। उन्होंने बताया कि रेल प्रशासन के सहयोग से कोटा मार्ग होकर 9 विशेष ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है। राजस्थान परिवहन निगम की बसों के अलावा 200 निजी बसों से परीक्षार्थियों को आवागमन की निःशुल्क सुविधाऐं प्रदान की जायेगी। उन्होंने बताया कि कोटा शहर में परीक्षा केन्द्रों पर आवागमन के लिए 1 हजार ऑटो संचालित किए जा रहे हैं।
उन्होंने बताया कि प्रशासन द्वारा बनाये गये 7 ठहराव स्थलों पर निःशुल्क भोजन की व्यवस्था इन्दिरा रसोई के माध्यम से की जा रही है। परीक्षार्थियों के सुगम आवागमन के लिये रेल्वे स्टेशन एवं बस स्टेण्डों पर जिला प्रशासन द्वारा स्थापित किये गये हेल्प डेस्क एवं प्रमुख स्थानों पर प्रशासनिक व्यवस्थाओं, आवागमन के साधनों व नियंत्रण कक्ष की सूचना प्रदर्शित की गई हैं। जिससे परीक्षार्थियों को किसी प्रकार की परेशानी नही हो।
142 परीक्षा केंद्रों पर दो पारियों में होगी परीक्षा
अतिरिक्त कलक्टर प्रशासन एवं परीक्षा जिला समन्वयक राजकुमार सिंह ने बताया कि जिले में 142 परीक्षा केन्द्रों में से 115 परीक्षा केन्द्र कोटा शहर में तथा 27 परीक्षा केन्द्र कोटा के उपखण्ड मुख्यलयों एवं ग्रामीण क्षेत्रों के विद्यालयों में बनाये गये हैं। उन्होंने बताया कि परीक्षा के के लिए जिला प्रशासन द्वारा सभी माकूल व्यवस्थाऐं कर ली गई हैं। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा निर्धारित शर्तों एवं कोरोना गाईडलाईन की पालना के साथ परीक्षार्थियों को केन्द्रों पर जांच के उपरान्त प्रवेश दिया जायेगा। उन्होंने बताया कि प्रथम पारी प्रातः 10 से दोपहर 12ः30 बजे में जिले में 140 परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षा आयोजित की जायेगी। द्वितीय पारी दोपहर 2ः30 से सांय 5 बजे में जिले में 142 परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षा आयोजित की जायेगी।
रीट परीक्षा के मद्देनजर हाड़ौती संभाग के कोटा, बून्दी, बारां व झालावाड़ जिले में इन्टरनेट सेवा बन्द रहेगी और ब्रॉड बैण्ड सेवा यथावत् जारी रहेगी। संभागीय आयुक्त कैलाश चन्द मीणा ने बताया कि रीट परीक्षा के दौरान संभाग में 26 सितम्बर को प्रातः 5 से सांय 5 बजे तक मोबाइल इन्टरनेट एवं बल्क एसएमएस सेवा बन्द रहेगी और विभिन्न इन्टरनेट सेवा प्रदाता कम्पनियों की ब्रॉड बैण्ड सेवा यथावत् जारी रहेगी।
रीट परीक्षा के लिए प्रदेश के विभिन्न जिलों के साथ ही मध्यप्रदेश, बिहार, उत्तरप्रदेश एवं हरियाणा से भी परीक्षार्थी कोटा आये हैं। जिन्होंने प्रशासनिक व्यवस्थाओं की सराहना की है। प्रशासन द्वारा परीक्षार्थियों के ठहराव के लिए बनाये गये स्थानों पर इन्दिरा रसोई के माध्यम से निःशुल्क भोजन को परीक्षार्थियों ने स्वादिष्ट बताते हुए सरकार का आभार व्यक्त किया। पटना (बिहार) से आई कुमारी सृष्टि ज्योति, हरियाणा से कुमारी मोनिया, आगरा से आये परीक्षार्थी देवप्रकाश ने सभी व्यवस्थाओं के लिए सरकार के प्रयासों को देशभर के राज्यों के लिए अनुकरणीय बताया। रेल्वे स्टेशन व बस स्टेण्ड पर एलन स्टूडेण्ड वेल्फेयर सोसाईटी द्वारा बनाये गये सहायता बूथों पर परीक्षार्थियों को सभी प्रकार की जानकारी दी जा रही है।