राजस्थान: 15 जगहों पर एसीबी की रेड, मर्सिडीज कार से लेकर महंगी विदेशी शराब, सोना-चांदी और करोड़ों की संपत्ति मिली

TISMedia@Jaipur. एसीबी ने 24 घंटों में बूंदी के लाखेरी कस्बे से लेकर राजधानी जयपुर तक 15 ठिकानों पर छापेमारी की। जिसमें एक घूसखोर को रंगे हाथ दबोचने के साथ ही आय से अधिक संपत्ति इकट्ठा करने वाले सूबे के तीन बड़े अफसरों के घर से मर्सिडीज कार से लेकर महंगी विदेशी शराब का जखीरा, सोना-चांदी और करोड़ों रुपए की बेनामी संपत्ति मिली है। जिसके बाद प्रदेश भर के घूसखोरों में हड़कंप मचा हुआ है।

Read More: #TIS_Impact नाकाम हुई कोटा थर्मल को बंद करने की साजिश, जारी हुआ यूनिटें चलाने का आदेश

पहली कार्रवाई: जेडीए के एक्सईएन है या “कुबेर”
जयपुर में जेडीए में मानसरोवर जोन के एक्सईएन निर्मल कुमार गोयल के जयपुर स्थित 4 ठिकानों पर छापामारी की गई। निर्मल गोयल ने अपनी सर्विस के दौरान खर्च व सम्पतियों पर लगभग 6 करोड़ का निवेश किया है। यह रकम उनकी वैध इनकम से लगभग 1450 प्रतिशत अधिक है। मध्यम मार्ग स्थित निवास स्थान पर टीम को विदेशी व महंगी शराब की 23 बोतलें, 2000 डॉलर व 245 यूरी की विदेशी मुद्रा, नकद 2 लाख 27 हजार 790 रुपए, दो लग्जरी कार मिलीं। साथ ही, 1100 गज के 2 प्लॉट्स जयपुर के सुमेर नगर में होने की जानकारी मिली है। इन पर निर्माण कार्य चल रहा है। इसके अलावा डीग में एक हवेली के कागज, दो लॉकर की चाबी, 318 ग्राम सोना, 3.5 किलोग्राम चांदी तथा अन्य प्रॉपर्टी के कागजात मिले हैं। दूसरी टीम ने निर्मल गोयल के रजत पथ मानसरोवर जयपुर स्थित आवास पर तलाशी ली। यहां एक लग्जरी कार, 1.60 लाख नकद, 323.8 ग्राम सोना व 4.4 किलोग्राम चांदी, एक लॉकर की चाबी बरामद हुई। तीसरी टीम को निर्मल गोयल के मानसरोवर जयपुर में स्थित फार्म हाउस से एक मर्सिडीज कार, एक बोलेरो कैम्पर, भव्य फार्म हाउस, सुख सुविधाओं युक्त मय लग्जरी आवास, विदेशी शराब की खाली बोतलें व महंगे पेड़-पौधे मिले। वहीं, चौथी टीम को जेडीए जयपुर ऑफिस से हिसाब-किताब की डायरियां मिली हैं।

Read More: KOTA ACB का खौफ: थाना लावारिश छोड़ नंगे पैर भागा सीआई, रीडर का साला भी सरपट दौड़ा

दूसरी कार्रवाई: करोड़पति निकला इन्सपेक्टर  
प्रदीप कुमार शर्मा, पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी सूरसागर के जोधपुर, भोपालगढ़ व बीकानेर स्थित चार ठिकानों पर सर्च कार्रवाई की जा रही है। इसमें सामने आया कि पुलिस इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार शर्मा ने 4.43 करोड़ रुपए खर्च-निवेश किए हैं। यह रकम थाना प्रभारी प्रदीप की वैध कमाई से 333 प्रतिशत अधिक है। तीन टीमों द्वारा प्रदीप कुमार शर्मा के जोधपुर स्थित निवास स्थान पर सर्च में क्रेशर और जमीन खरीदने के इकरार नामे की कॉपी बरामद हुई है। इसके अलावा, दूसरी टीम को उनके प्राइवेट स्कूल भोपालगढ़, जोधपुर से 10 बीघा परिसर में बनाए गए स्कूल में तीन बसें, लगभग 22 हजार वर्गफुट का निर्माण व फर्नीचर, ब्यूरो की तीसरी टीम ने बीकानेर में प्रदीप शर्मा के मकान को सील कर दिया। यह मकान बंद पड़ा था।

Read More: एसीबी का डबल धमाका: लेबर कमिश्नर 3 लाख रुपए की रिश्वत लेते दबोचा, दो दलाल भी गिरफ्तार

तीसरी कार्रवाई: डीटीओ की करप्शन कार हुई पंचर 
चित्तौडग़ढ़ में जिला परिवहन अधिकारी मनीष कुमार शर्मा के छह ठिकानों पर एसीबी टीमों ने सर्च किया। इसमें जयपुर, चितौडगढ़, उदयपुर व जोधपुर प्रमुख हैं। जांच में डीटीओ मनीष कुमार शर्मा द्वारा अपनी सर्विस में खर्च व सम्पत्तियों पर 1.84 करोड़ रुपए का निवेश करना पाया गया है, जो कि उनकी वैध आय से 232 प्रतिशत अधिक होने का अनुमान है। मनीष शर्मा को राजसमंद की एसीबी टीम गोमती चौराहे से डिटेन कर चित्तौडग़ढ़ लेकर आई थी। 5 टीमों द्वारा मनीष कुमार शर्मा के चितौडगढ़ स्थित फ्लैट की तलाशी में नकद 99,500 रुपए, एक एनफील्ड बाइक, ह्युंडई क्रेटा कार, विदेश यात्राओं से संबंधित दस्तावेज, लैपटॉप, कैमरा, एप्पल फोन इत्यादि मिले हैं। ब्यूरो की दूसरी टीम ने जोधपुर स्थित आवास, तीसरी टीम ने बाड़मेर स्थित ट्रेवल्स एजेंसी की तलाशी ली। डीटीओ मनीष शर्मा का एक फ्लैट उदयपुर और एक फ्लैट जयपुर में है। एसीबी टीम ने दोनों फ्लैट को सील कर दिया है।

Read More: EPFO Kota: बीड़ी श्रमिकों को मिली बड़ी राहत, कैंप लगाकर आधार से लिंक किए पीएफ खाते

चौथी कार्रवाईः कोर्ट पर भारी पड़ रहा था कानूनगो
एसीबी बूंदी की टीम ने जिले के लाखेरी कस्बे में घूसखोर भूअभिलेख निरीक्षक (कानूनगो) को पकड़ा है। आरोपी श्योजीराम ( 55) ने न्यायालय राजस्व अपील प्राधिकारी कोटा के आदेश के बाद भी परिवादी से कृषि भूमि का कब्जा दिलवाने व दूसरे पक्ष को पाबंद करवाने की एवज में तीन हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी। आरोपी कानूनगो गांव बीकरण थाना हिंडौली का निवासी है। जो घाट का बराना तहसील इन्द्रगढ़ में पदस्थापित है। लाखेरी में रामधन चौराहे पर किराए के मकान में रहता है। बूंदी डीप्टी ACB ज्ञानचंद ने बताया कि परिवादी सत्यनारायण राठौर, निवासी मालिकपुरा तहसील इंदरगढ़ ने शिकायत दी थी। जिसमें बताया था कि उसके मालिकपुरा में खेती की जमीन है। जिस पर अप्रैल में न्यायालय राजस्व अपील प्राधिकारी कोटा द्वारा उसके पक्ष में फैसला दिया था। जमीन पर कब्जा दिलवाने के लिए कानूनगो श्योजीराम से मिला। श्योजीराम ने कब्जा दिलवाने व दूसरे पक्ष को पाबंद करने की एवज में 3 हजार की रिश्वत की मांग की। जिसके बाद टीम ने जाल बिछाकर उसे  3 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे धर दबोचा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!