शाबाशः 300 दिन तक नॉन स्टाप चली छबड़ा थर्मल पॉवर प्लांट की तीसरी इकाई, रचा कीर्तिमान
91.01 प्रतिशत प्लांट लोड फेक्टर पर 16381.07 लाख यूनिट बिजली उत्पादन का बनाया रिकॉर्ड
- चीफ इंजीनियर अजय कुमार सक्सेना के नाम दर्ज हुई एक और बड़ी उपलब्धि
- सालों से अटकी पर्यावरण मंजूरी दिलाकर कोटा थर्मल को भी दे चुके हैं जीवनदान
TISMedia@Kota. राजस्थान के थर्मल पॉवर प्लांटों पर छाए मुसीबत के बादलों के बीच छबड़ा से अच्छी खबर आई है। तमाम मुश्किलों को धता बताते हुए चीफ इंजीनियर अजय कुमार सक्सेना के नेतृत्व में छबड़ा थर्मल पॉवर प्लांट की तीसरी इकाई ने लगातार 300 दिनों तक विद्युत उत्पादन कर नया कीर्तिमान स्थापित किया है। इससे पहले सक्सेना सालों के बंदी की कगार पर खड़े कोटा थर्मल को महज एक साल की मेहनत में ही पर्यावरण मंजूरी दिलाकर जीवन दान दे चुके हैं।
यदि आप ठान लें तो असंभव को भी संभव किया जा सकता है। यकीन न आए तो बंदी के कगार पर खड़े राजस्थान के थर्मल पॉवर प्लांटों की सफलता की कहानियों से सबक ले सकते हैं। तमाम मुश्किलों से जूझ रहे छबड़ा थर्मल पावर प्लांट को कोरोना काल में खासा घाटा उठाना पड़ा था। बेहद विपरीत हालत में छबड़ा थर्मल पॉवर प्लांट की कमान चीफ इंजीनियर अजय कुमार सक्सेना ने संभाली। सक्सेना की दूर दृष्टि और सफल नेतृत्व का नतीजा यह रहा कि बंदी के संकट से जूझ रहे छबड़ा थर्मल पॉवर प्लांट की 250 मेगावाट क्षमता वाली तीसरी इकाई ने लगातार 300 दिनों तक बिजली उत्पादन का कीर्तिमान स्थापित किया है।
Read More: #TIS_Impact नाकाम हुई कोटा थर्मल को बंद करने की साजिश, जारी हुआ यूनिटें चलाने का आदेश
छबड़ा ने बनाया अनूठा रिकॉर्ड
राजस्थान विद्युत उत्पादन निगम के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक आरके शर्मा ने बताया कि राजस्थान विद्युत उत्पादन निगम के छबड़ा तापीय विद्युत गृह की 250 मेगावाट क्षमता की इकाई संख्या 3 ने लगातार 300 दिवस तक सुचारू विद्युत उत्पादन कर नया कीर्तिमान स्थापित किया है। उन्होंने बताया कि उत्पादन निगम की कोयला एवं गैस आधारित तापीय इकाईयों में अभी तक का यह सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। जिसे चीफ इंजीनियर अजय सक्सेना के नेतृत्व में हासिल किया गया है। इस इकाई को 10 सितम्बर 2020 को ग्रिड से सिन्क्रोनाइज़ किया गया था। जिसके बाद से यह यूनिट नॉन स्टॉप लगातार दिन रात विद्युत उत्पादन कर रही है।
Read More: पीड़ित परिवारों को मदद का सिलसिला जारी, लोक सभा अध्यक्ष के आव्हान पर घर-घर पहुंचे कार्यकर्ता
91 फीसदी से ज्यादा रहा लोड फेक्टर
राजस्थान विद्युत उत्पादन निगम के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक आरके शर्मा ने बताया कि छबड़ा तापीय विद्युत गृह की इकाईयों के कुशल वार्षिक अनुरक्षण, रखरखाव एवं श्रेष्ठ संचालन के कारण इस कीर्तिमान को हासिल किया है। उन्होने बताया कि छबड़ा थर्मल विद्युतगृह की तृतीय इकाई से इस दौरान 91.01 प्रतिशत प्लांट लोड फेक्टर पर रिकॉर्ड 16381.07 लाख यूनिट बिजली का उत्पादन कर विद्युत उत्पादन के क्षेत्र में नया कीर्तिमान स्थापित किया है।
Read More: KotaCoaching: कोरोना के कहर से कराह रही शिक्षा नगरी, एक लाख लोगों की छिनी रोजी रोटी
विपरीत परिस्थितियों में सर्वश्रेष्ठ काम
छबड़ा थर्मल पाॅवर प्लांट के मुख्य अभियंता ए. के सक्सेना ने बताया कि फिलहाल प्लांट की चारों इकाई विद्युत उत्पादन कर रही हैं। कोरोना महामारी के कारण लाॅकडाउन की विकट परिस्थितियों में बहुत कम श्रम शक्ति एवं सीमित संसाधनों के बावजूद प्लांट के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों ने कोरोना वाॅरियर्स की तरह कार्य करते हुए तीसरी यूनिट से लगातार विद्युत उत्पादन जारी रखा है। इसके लिए सभी प्लांट के सभी अभियंता और कर्मचारी विशेष बधाई के पात्र हैं।