राजस्थान: विधानसभा चुनाव से पहले ही कांग्रेस में हताशा, मेयर बोले- हम हुए सुविधाभोगी, मोदी से लड़ना मुश्किल

TISMedia@Bharatpur राजस्थान के विधानसभा चुनावों में अभी 18 महीने का वक्त बाकी है, लेकिन चुनावों की रणभेरी बजने से पहले ही कांग्रेस में खासी हताशा देखने को मिल रही है। भरतपुर के मेयर अभिजीत कुमार ने तो यहां तक कह दिया कि हम सुविधाभोगी हो चुके हैं। इसलिए मोदी से लड़ना मुश्किल है। वह यहीं नहीं रुके उन्होंने यहां तक कह दिया कि भारतीय जनता पार्टी हमसे चुनाव लड़ना सीख रही थी। वो लड़ते-लड़ते हमको हराना सीख गई है।
यह भी पढ़ेंः कांग्रेस के इस विधायक ने ठुकरा दी सीएम की डिनर पार्टी, नंगे पांव रहने का लिया संकल्प
राजस्थान के भरतपुर जिले में पिछले लंबे समय से चली आ रही कांग्रेस की गुटबाजी व आंतरिक कलह शनिवार को उस समय एक बार फिर जगजाहिर हो गई जब जिला कांग्रेस की तरफ से देश में लगातार बढ़ रहे डीजल, पेट्रोल व गैस सिलेंडर के कीमतों के विरोध में धरना दिया जा रहा था। धरने को संबोधित करने के लिए जब नगर निगम के मेयर अभिजीत कुमार को बुलाया गया तो उनके मन की बात भी जुबां पर आ गई।
यह भी पढ़ेंः चुनाव से पहले जयपुर में बम धमाकों की साजिश, पुलिस ने रोका तो दिया 20 लाख की घूस की ऑफर
भाजपा को हटाने का फार्मूला हमारे पास नहीं है
मेयर अभिजीत कुमार ने कहा कि 40-45 साल तक हमने एकछत्र राज किया, लेकिन अब हम सुविधाभोगी बन गए। उन्होंने कहा, ‘उस जमाने में जब हम सुविधाभोगी बन रहे थे, तब भारतीय जनता पार्टी हमसे चुनाव लड़ना सीख रही थी। वो लड़ते-लड़ते हमको हराना सीख गई। सुविधाभोगी बनने के बाद हम यहीं बैठे रहते हैं और कहते रहते हैं कि ये क्या हुआ और कैसे हुआ। आज भाजपा को हटाने का फार्मूला हमारे पास नहीं है क्योंकि हम धरना प्रदर्शन में या तो वाणी विलास करते हैं या बुद्धि विलास करते हैं, कभी संघर्ष विलास नहीं किया।’
यह भी पढ़ेंः जेल में निकलेगी “गर्मी”: डीएफओ से मारपीट करने वाले भाजपा के पूर्व विधायक को कोर्ट ने भेजा जेल
जनता को नहीं समझा पा रही कांग्रेस: अभिजीत
अभिजीत कुमार ने कहा कि जिस जनता को आप कह रहे हैं कि वह केन्द्र सरकार के अत्याचार से परेशान हैं, वही जनता उसको वोट दे रही है। ऐसा नहीं है कि जनता नहीं जानती है, इससे साफ है कि जनता सब जानती है, लेकिन जनता को आपको समझाना ही नहीं आता है। जनता तभी समझती है जब आपको धूप में देखे और संघर्ष करते देखे। क्योंकि आप लड़ाई किसके लिए लड़ रहे हैं , यह जनता को मालूम पड़ना चाहिए।
यह भी पढ़ेंः Kota: ACB ने रंगे हाथ दबोचा घूसखोर रेल अफसर, लाखों की नकदी बरामद
पन्ना प्रमुख तक बनाती है भाजपा: मेयर
मेयर ने कहा, ‘जनता सोचेगी और आपके बारे में पता करेगी। नरेंद्र मोदी ने तो जनता से कह दिया कि खाने को राशन ले जाओ और माला जपने को राम ले जाओ। जरूरत क्या पड़ रही है। हमारी और उनकी नीति में फर्क समझाना होगा।’ उन्होंने कहा कि अब यही हाल राज्य सरकारों का होने वाला है। आप जिस पार्टी से लडना चाहते हैं, वह तो पन्ना प्रमुख तक बनाती है और कांग्रेस का तो जिलाध्यक्ष तक नहीं बना है, क्या उम्मीद करें beit-mirkahat.com?