कोरोना ‘काल’ : राजस्थान में 24 घंटे में 53 और कोटा में 6 मौतें, एक ही दिन में मिले 11967 पॉजिटिव
जयपुर. राजस्थान में कोरोना कोहराम मचा रहा है। संक्रमण का कहर लगातार जारी है। दिन-ब-दिन संक्रमित दर रफ्तार पकड़े हुए है। कोरोना रोकथाम को लेकर राज्य सरकार द्वारा की गई अब तक की सभी कोशिशें नाकाम साबित होती नजर आ रही है। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग से मिली रिपोर्ट के अनुसार सोमवार को राजस्थान में रेकॉर्ड 11967 लोग संक्रमित मिले हैं। जबकि, 24 घंटे में ही 53 लोगों की मौत हो गई। संक्रमण की बढ़ती रफ्तार से अनुमान लगाया जा सकता है कि प्रदेश में कोरोना किस कदर बेलगाम हो गया है। राजस्थान में सबसे ज्यादा खराब स्थिति गुलाबी नगर जयपुर की है। यहां एक ही दिन में 2 हजार नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं। जबकि, 11 मरीजों की मौत हो गई है। जोधपुर में भी मौतों की अधिक लगातार बढ़ रही है। यहां सर्वाधिक 13 और उदयपुर में 8 लोग अकाल मौत का शिकार हो गए।
Read More : बिरला कोविड हेल्पलाइन: हर रोज करीब 500 लोगों को घर-घर पहुंचा रहे दवाइयां
जयपुर में रेकॉर्ड 2011 नए पॉजिटिव केस
सोमवार को मिली रिपोर्ट के अनुसार में जयपुर में एक ही दिन में 2011 नए मामले सामने आए हैं। जोधपुर व कोटा में भी संक्रमण का कहर जारी है। जोधपुर में 1641 और कोटा में 1307 नए मामले मिले हैं। अलवर जिले में भी 701 नए पॉजिटिव केस मिले हैं। प्रदेश में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 426584 है और कुल 3204 मौतें हो चुकी है। वहीं, एक्टिव केस 7641 हो गए हैं।
Read More : सख्तीः 15 दिन तक बढ़ा कर्फ्यू, जानिए क्या खुला रहेगा और क्या होगा बंद…
30 जिलों में 100 के पार पहुंचा संक्रमितों का आंकड़ा
कोरोना की दूसरी लहर कितनी घातक है, इसका अंदाजा सोमवार को जारी हुई रिपोर्ट से लगाया जा सकता है। प्रदेश के 33 में से 30 जिलों में संक्रमण दर का आंकड़ा 100 को पार कर गया है। अब केवल 3 ही जिले ऐसे बचे हैं जहां यह आंकड़ा 100 से कम है। इन जिलों में बांसवाड़ा, बूंदी और जैसलमेर शामिल हैं। कोरोना के जयपुर में 2011 मरीज पॉजिटिव मिले हैं। इसी तरह जोधपुर में 1641, कोटा में 1307, उदयपुर 702, अलवर 701, भीलवाड़ा 550, अजमेर 403, बीकानेर 401, धौलपुर 399, चित्तौडगढ़़ 280, सीकर 248, डूंगरपुर 243, राजसमंद 242, सिरोही 202, प्रतापगढ़ 197, दौसा 187, बारां 187, पाली 183, सवाईमाधोपुर 174, झालावाड़ 167, झुंझुनूं 150, भरतपुर 150, नागौर 148, श्रीगंगानगर 142, चूरू 133, करौली 129, जालौर 123, हनुमानगढ़ 117, टोंक 103, बाड़मेर 101 लोग संक्रमित मिले हैं। जबकि, बांसवाड़ा 92, जैसलमेर 85, बूंदी में 67 नए मरीज मिले हैं।
Read More : 1.50 करोड़ से ज्यादा हो चुके कोरोना का शिकार, 24 घंटे में मिले रिकॉर्ड 2.73 लाख नए मामले
इन जिलों में हुई मौतें
जोधपुर में 13, जयपुर में 11, उदयपुर में 8, कोटा में 6, बीकानेर 3, नागौर 2, पाली 2, झालावाड़ 2, भरतपुर 2, राजसमंद, करौली, भीलवाड़ा और अजमेर में 1-1 मरीज की मौत दर्ज की गई है।
Read More : 5 हजार के लिए चमड़ी उधेडऩे और जेल में सड़ाने की धमकी देने वाला दरोगा का यह हुआ हाल
कोटा में उद्योगों को ऑक्सीजन देना किया बंद
कोटा में हर दिन कोरोना नया रेकॉर्ड बना रहा है। सोमवार को एक ही दिन में 1307 लोग पॉजिटिव मिले हैं। जबकि, 6 लोगों का दम टूट गया। बेकाबू होती संक्रमण दर को देखते हुए प्रशासन ने शहर में मौजूद ऑक्सीजन प्लांट से उद्योगों को ऑक्सीजन देना बंद कर दिया है, लेकिन खपत इतनी बढ़ गई है कि मरीजों को पर्याप्त ऑक्सीजन उपलब्ध नहीं हो पा रहा। जिले में एक्टिव केसों की संख्या 6720 हो गई है। हालात यह हो गए कि शहर का एक भी इलाका ऐसा नहीं बचा जहां पॉजिटिव मरीज नहीं मिल रहे हों।